{"_id":"68656be57330a8093b079a72","slug":"sp-placed-20-thousand-rupees-on-five-accused-hapur-news-c-135-1-hpr1001-126763-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: महिला समेत पांच शातिर आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: महिला समेत पांच शातिर आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन


हापुड़। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जिले के विभिन्न थानों पर पंजीकृत मुकदमों में फरार चले रही महिला समेत पांच शातिर आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एसपी ने बताया कि थाना सिंभावली से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सुहैल व गुल्लू निवासी गांव शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, थाना गढ़मुक्तेश्वर से दहेज अधिनियम में फरार चल रहे जीशान निवासी मोहल्ला कुरैशियान मीरा की रेती गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ नगर कोतवाली से फरार चल रहे निशांत निवासी गांव भड़ंगपुर व रीनू उर्फ रेनू निवासी मोहल्ला हर्ष विहार कॉलोनी व गांव अयादनगर पर भी 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एसपी ने जिले की जनता से इनमें से किसी भी आरोपी के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देने की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। सूचना देने वालों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
एसपी ने बताया कि थाना सिंभावली से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सुहैल व गुल्लू निवासी गांव शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, थाना गढ़मुक्तेश्वर से दहेज अधिनियम में फरार चल रहे जीशान निवासी मोहल्ला कुरैशियान मीरा की रेती गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ नगर कोतवाली से फरार चल रहे निशांत निवासी गांव भड़ंगपुर व रीनू उर्फ रेनू निवासी मोहल्ला हर्ष विहार कॉलोनी व गांव अयादनगर पर भी 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एसपी ने जिले की जनता से इनमें से किसी भी आरोपी के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देने की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। सूचना देने वालों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन