Video: फिल्मी अंदाज में सफेद बाइक से आए दो बदमाश, लात मारकर मुनीम को गिराया, फिर तमंचा तानकर लूट ले गए 85 लाख
हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे पर मुनीम अजयपाल से सफेद बाइक सवार बदमाशों ने 85 लाख रुपये लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
विस्तार
हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्कूटी सवार मुनीम को गिरकर उससे 85 लाख रुपये लूट लिए गए थे। अब घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में खल, चूरी व घी कारोबारी के मुनीम से हुई 85 लाख की लूट के मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, इनसे पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।
यह है मामला
दादरी निवासी कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम अजय पाल पिछले सोमवार दोपहर हापुड़ से 85 लाख की रकम लेकर बाइक से वापस गाजियाबाद लौट रहे थे। जैसे ही अजय पाल पिलखुवा क्षेत्र के सरस्वती अस्पताल के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी पीछे से आए सफेद बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मारकर गिरा दिया और तमंचे के बल पर 85 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इतनी बड़ी रकम की लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए। तभी से मेरठ जोन के अधिकारी और मंडल की एसओजी टीमें इस घटना के खुलासे में लगी हुई हैं।
पुलिस सूत्रों की माने तो घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। आशंका है कि पक्काबाग के कारोबारी के दोस्त ने ही इस पूरी घटना की मुखबिरी की थी। पुलिस उस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
