{"_id":"694d6fc698ff68295d0d35a1","slug":"hindu-sanghathan-protest-hapur-news-c-135-1-hpr1005-134664-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश का फूंका पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश का फूंका पुतला
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। फ्री गंज रोड से लेकर अतरपुरा चौपला तक विरोध जुलूस निकाला गया। इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की गई। लोगों ने आक्रोश जताते हुए अतरपुरा चौपला पर जाम लगाया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख युनूस खान का पुतला फूंका। वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट रहे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को फ्री गंज रोड देवी मंदिर से रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया, रास्ते में लोग इसमें शामिल होते चले गए। घरों और दुकानों तक छत पर लोग एकत्र होकर बांग्लादेश के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर हिंदू एकत्र का परिचय भी दिया।
विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, जुलूस को देखते हुए सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के साथ एलआईयू के अधिकारी अलर्ट पर रहे। जुलूस निकालने के दौरान आगे और पीछे दोनों तरफ पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान प्रभात अग्रवाल, विवेक गर्ग एडवोकेट, गिरीश त्यागी, योगेंद्र मोनू, अरुण गर्ग, सौरभ अग्रवाल, अजय सुंदर त्यागी, दीपक त्यागी, टुक्कीराम गर्ग, उदय कंसल, मोनू बजरंग, योगेंद्र पंडित, अरुण अग्रवाल, आशुतोष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
वक्ताओं ने जमकर निकाली भड़ास--
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि वह बांग्लादेश की सरकार के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई करें। जिससे कि इस प्रकार के हमले रुक सकें। हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील भी की गई।
Trending Videos
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को फ्री गंज रोड देवी मंदिर से रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया, रास्ते में लोग इसमें शामिल होते चले गए। घरों और दुकानों तक छत पर लोग एकत्र होकर बांग्लादेश के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर हिंदू एकत्र का परिचय भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, जुलूस को देखते हुए सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के साथ एलआईयू के अधिकारी अलर्ट पर रहे। जुलूस निकालने के दौरान आगे और पीछे दोनों तरफ पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान प्रभात अग्रवाल, विवेक गर्ग एडवोकेट, गिरीश त्यागी, योगेंद्र मोनू, अरुण गर्ग, सौरभ अग्रवाल, अजय सुंदर त्यागी, दीपक त्यागी, टुक्कीराम गर्ग, उदय कंसल, मोनू बजरंग, योगेंद्र पंडित, अरुण अग्रवाल, आशुतोष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
वक्ताओं ने जमकर निकाली भड़ास
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि वह बांग्लादेश की सरकार के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई करें। जिससे कि इस प्रकार के हमले रुक सकें। हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील भी की गई।
