{"_id":"691e0b0c94ca62b40105ce92","slug":"durga-trading-companys-investigation-found-excess-stock-worth-rs-11-lakh-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133055-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी की जांच में अधिक मिला 11 लाख रुपये का स्टॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी की जांच में अधिक मिला 11 लाख रुपये का स्टॉक
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। जीएसटी विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी टीम द्वारा गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर की गई जांच में स्टॉक में करीब 11 लाख रुपये का माल अधिक पाया गया। जिसका करीब डेढ़ लाख रुपये का टैक्स विभाग को नहीं चुकाया गया। अधिकारियों ने फर्म संचालक को इससे संबंधित दस्तावेज दो दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जीएसटी एसआईबी उपायुक्त विमल कुमार दूबे के नेतृत्व में सीटीओ आलोक रॉय, सतीश तिवारी, भानुप्रताप और अरविंद शर्मा की टीम मंगलवार को गढ़ रोड स्थित रेलवे लाइन के पास दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जांच करने पहुंचे थे। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने इस संबंध में जीएसटी विभाग को फर्म की जांच करने और उर्वरकों की सब्सिडी का दुरुपयोग की जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
एसआईबी टीम ने फर्म द्वारा जिले में किसानों की दी गई सप्लाई, डीलरों को दी गई सप्लाई और जिले से बाहर किसानों को दी गई सप्लाई की जांच की। वहीं स्टॉक की भी जांच की गई, जिसमें उर्वरकों को करीब 11 लाख रुपये का स्टॉक अधिक पाया गया और इससे संबंधित करीब 1.5 लाख रुपये का टैक्स भी विभाग को जमा नहीं किया गया था।
जीएसटी एसआईबी उपायुक्त विमल कुमार दूबे ने बताया कि दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जो खामी पाई गई उसके संबंध में फर्म संचालक से दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेटल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भी जीएसटी का छापा
शहर के भगवती गंज स्थित मेटल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भी बुधवार दोपहर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा। दो गाड़ियों में सवार को टीम भगवती गंज पहुंची, टीम में करीब दस अधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि फर्म संचालक द्वारा विदेशों में भी मेटल और केमिकल का कारोबार किया जाता है और धीरखेड़ा में गोदाम है। देर रात तक टीम द्वारा दस्तावेजों के साथ ही अन्य रिकॉर्ड खंगाले जा रहे थे। कार्रवाई अब भी जारी है।
Trending Videos
हापुड़। जीएसटी विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी टीम द्वारा गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर की गई जांच में स्टॉक में करीब 11 लाख रुपये का माल अधिक पाया गया। जिसका करीब डेढ़ लाख रुपये का टैक्स विभाग को नहीं चुकाया गया। अधिकारियों ने फर्म संचालक को इससे संबंधित दस्तावेज दो दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जीएसटी एसआईबी उपायुक्त विमल कुमार दूबे के नेतृत्व में सीटीओ आलोक रॉय, सतीश तिवारी, भानुप्रताप और अरविंद शर्मा की टीम मंगलवार को गढ़ रोड स्थित रेलवे लाइन के पास दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जांच करने पहुंचे थे। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने इस संबंध में जीएसटी विभाग को फर्म की जांच करने और उर्वरकों की सब्सिडी का दुरुपयोग की जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईबी टीम ने फर्म द्वारा जिले में किसानों की दी गई सप्लाई, डीलरों को दी गई सप्लाई और जिले से बाहर किसानों को दी गई सप्लाई की जांच की। वहीं स्टॉक की भी जांच की गई, जिसमें उर्वरकों को करीब 11 लाख रुपये का स्टॉक अधिक पाया गया और इससे संबंधित करीब 1.5 लाख रुपये का टैक्स भी विभाग को जमा नहीं किया गया था।
जीएसटी एसआईबी उपायुक्त विमल कुमार दूबे ने बताया कि दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जो खामी पाई गई उसके संबंध में फर्म संचालक से दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेटल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भी जीएसटी का छापा
शहर के भगवती गंज स्थित मेटल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भी बुधवार दोपहर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा। दो गाड़ियों में सवार को टीम भगवती गंज पहुंची, टीम में करीब दस अधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि फर्म संचालक द्वारा विदेशों में भी मेटल और केमिकल का कारोबार किया जाता है और धीरखेड़ा में गोदाम है। देर रात तक टीम द्वारा दस्तावेजों के साथ ही अन्य रिकॉर्ड खंगाले जा रहे थे। कार्रवाई अब भी जारी है।