{"_id":"691e0be921a52ce096002c78","slug":"players-will-shoot-without-ammunition-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133045-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बिना कारतूस के निशाना लगाएंगे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बिना कारतूस के निशाना लगाएंगे खिलाड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स अब कंप्यूटराइज शूटिंग रेंज में निशानेबाजी के हुनर सिखेंगे। आधुनिक रेंज में निशाना लगाने के लिए कारतूस की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्लस ही लक्ष्य को भेदेगी। लक्ष्य से महज 25 फिट की दूरी पर खड़े होकर 400 मीटर तक लक्ष्य को हिट किया जा सकेगा, अत्याधुनिक राइफल भी रेंज को मिली हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह व शिक्षा प्रसार समिति के प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया। छात्रा आयशा, गुलफशा, रीना, मर्गाफरा ने स्वागत गान गाया। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने कहा कि शासन से हमारे विद्यालय को कंप्यूटराइज शूटिंग रेंज मिली है, यह गर्व का विषय है।
हापुड़ के निशानेबाज इस रेंज के जरिए अपनी प्रतिभा का चहुंमुखी विकास करेंगे। 38वीं बटालियन के कैडेट्स के लिए यह बड़ी सौगात है। इस मंच के जरिए हापुड़ के युवा ओलंपिक तक की दौड़ तय कर सकेंगे। इस दौरान एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कैडेट्स से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मंच का संचालन मेघा, भावना, खुशी ने किया। उप प्रधान संजय अग्रवाल, उप प्रबंधक ललित गोयल, धर्मेंद्र शर्मा, अमित प्रकाश, सुशील मित्तल, राजीव गोयल आदि ने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, विजय गोयल, कृष्ण कुमार मित्तल, योगेंद्र कुमार मुन्नू, विजेंद्र कुमार गर्ग, आनंद प्रकाश आर्य, सुरेश चंद संपादक का सम्मान पटका पहनाकर किया। प्रदीप कुमार, कपिल बिस्ला, आलोक नेहरा, विष्णु दत्त शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, आदि का सहयोग रहा।
-इस तरह होगी निशानेबाजी-
प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने बताया कि शूटिंग रेंज में प्रोजेक्टर के जरिए एक निर्धारित जगह लक्ष्य रहेगा, इसके 25 फिट की दूरी से लक्ष्य को साधा जाएगा। आधुनिक तकनीक से लैस राइफल से फायर करने में इलेक्ट्रॉनिक पल्स निकलेंगी। इसमें कारतूस नहीं निकलेगा। लक्ष्य पर पल्स ही हिट करेगी, इसकी गणना कंप्यूटर द्वारा होगी कि लक्ष्य साधा गया या नहीं। मुख्य बात यह है कि इस रेंज में 10 से 400 मीटर तक का लक्ष्य साधा जा सकेगा।
Trending Videos
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स अब कंप्यूटराइज शूटिंग रेंज में निशानेबाजी के हुनर सिखेंगे। आधुनिक रेंज में निशाना लगाने के लिए कारतूस की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्लस ही लक्ष्य को भेदेगी। लक्ष्य से महज 25 फिट की दूरी पर खड़े होकर 400 मीटर तक लक्ष्य को हिट किया जा सकेगा, अत्याधुनिक राइफल भी रेंज को मिली हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह व शिक्षा प्रसार समिति के प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया। छात्रा आयशा, गुलफशा, रीना, मर्गाफरा ने स्वागत गान गाया। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने कहा कि शासन से हमारे विद्यालय को कंप्यूटराइज शूटिंग रेंज मिली है, यह गर्व का विषय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़ के निशानेबाज इस रेंज के जरिए अपनी प्रतिभा का चहुंमुखी विकास करेंगे। 38वीं बटालियन के कैडेट्स के लिए यह बड़ी सौगात है। इस मंच के जरिए हापुड़ के युवा ओलंपिक तक की दौड़ तय कर सकेंगे। इस दौरान एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कैडेट्स से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मंच का संचालन मेघा, भावना, खुशी ने किया। उप प्रधान संजय अग्रवाल, उप प्रबंधक ललित गोयल, धर्मेंद्र शर्मा, अमित प्रकाश, सुशील मित्तल, राजीव गोयल आदि ने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, विजय गोयल, कृष्ण कुमार मित्तल, योगेंद्र कुमार मुन्नू, विजेंद्र कुमार गर्ग, आनंद प्रकाश आर्य, सुरेश चंद संपादक का सम्मान पटका पहनाकर किया। प्रदीप कुमार, कपिल बिस्ला, आलोक नेहरा, विष्णु दत्त शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, आदि का सहयोग रहा।
-इस तरह होगी निशानेबाजी-
प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने बताया कि शूटिंग रेंज में प्रोजेक्टर के जरिए एक निर्धारित जगह लक्ष्य रहेगा, इसके 25 फिट की दूरी से लक्ष्य को साधा जाएगा। आधुनिक तकनीक से लैस राइफल से फायर करने में इलेक्ट्रॉनिक पल्स निकलेंगी। इसमें कारतूस नहीं निकलेगा। लक्ष्य पर पल्स ही हिट करेगी, इसकी गणना कंप्यूटर द्वारा होगी कि लक्ष्य साधा गया या नहीं। मुख्य बात यह है कि इस रेंज में 10 से 400 मीटर तक का लक्ष्य साधा जा सकेगा।