{"_id":"691e0b5ecddf1696ef09210b","slug":"resignations-of-employees-at-monad-on-hold-citing-stf-and-ed-investigation-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133044-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: मोनाड में कर्मचारियों के इस्तीफे पर रोक, एसटीएफ और ईडी जांच का हवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: मोनाड में कर्मचारियों के इस्तीफे पर रोक, एसटीएफ और ईडी जांच का हवाला
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिलखुवा। मोनाड विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों के इस्तीफों पर सख्ती दिखाते हुए नया निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने चिंता जताई है। रजिस्ट्रार कर्नल डीपी सिंह ने आदेश में साफ किया है कि जब तक एसटीएफ और ईडी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों में एसटीएफ और ईडी की जांच चल रही है। ऐसे में जांच एजेंसियों की अनुमति के बिना किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा प्रस्तावित या मंजूर नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी इस्तीफे पर जोर देता है तो उसे दोनों विभागों से स्वयं क्लियरेंस लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करनी होगी, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जांच के दौरान किसी भी स्तर पर कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया है। रजिस्ट्रार कर्नल डीपी सिंह द्वारा जारी आदेश की प्रति प्रो-चांसलर, कुलपति, प्रो-वाइस चांसलर, सभी डीन, विभागाध्यक्षों तथा संबंधित शाखाओं को भेज दी गई है।
Trending Videos
पिलखुवा। मोनाड विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों के इस्तीफों पर सख्ती दिखाते हुए नया निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने चिंता जताई है। रजिस्ट्रार कर्नल डीपी सिंह ने आदेश में साफ किया है कि जब तक एसटीएफ और ईडी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों में एसटीएफ और ईडी की जांच चल रही है। ऐसे में जांच एजेंसियों की अनुमति के बिना किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा प्रस्तावित या मंजूर नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी इस्तीफे पर जोर देता है तो उसे दोनों विभागों से स्वयं क्लियरेंस लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करनी होगी, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जांच के दौरान किसी भी स्तर पर कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया है। रजिस्ट्रार कर्नल डीपी सिंह द्वारा जारी आदेश की प्रति प्रो-चांसलर, कुलपति, प्रो-वाइस चांसलर, सभी डीन, विभागाध्यक्षों तथा संबंधित शाखाओं को भेज दी गई है।