{"_id":"691e0f4517c45e36e008a303","slug":"hapur-mbbs-doctor-shoots-himself-under-suspicious-circumstances-dies-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur: एमबीबीएस डॉक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारी, मौत से घर में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur: एमबीबीएस डॉक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारी, मौत से घर में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, पिलखुवा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:11 AM IST
सार
घटना के समय उसके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। सरस्वती अस्पताल में तैनात डॉक्टर विक्रांत सिंह राघव उर्फ निक्की निवासी गांव खेड़ा मंगलवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौटे थे।
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार देर शाम गांव खेड़ा निवासी एमबीबीएस डॉक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। घटना के समय उसके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। सरस्वती अस्पताल में तैनात डॉक्टर विक्रांत सिंह राघव उर्फ निक्की निवासी गांव खेड़ा मंगलवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौटे थे।
Trending Videos
परिजन के अनुसार उनके पिता सुंदर राघव और माता सीमा किसी रिश्तेदारी में धौलाना गए हुए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि वे शाम से विक्रांत को बार-बार फोन करते रहे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में घर पहुंचकर उन्होंने बेटे को कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। सिर की दाहिनी ओर तमंचे से गोली लगी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी श्योपाल सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला स्वयं को गोली मारने का प्रतीत हो रहा है। मौके से तमंचा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।