{"_id":"6969268c816a798b50093258","slug":"kundal-loot-from-a-women-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135737-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: मंदिर से लौट रही महिला से कुंडल लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: मंदिर से लौट रही महिला से कुंडल लूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव हसनपुर लोढ़ा में मंदिर में पूजा कर घर लौट रही महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल लूट लिए। कान से कुंडल खींचने के दौरान महिला घायल हो गईं।
पीड़िता के पुत्र ने बताया कि उनकी मां कमलेश मंदिर से पूजा कर पैदल ही घर लौट रही थीं। गांंव बंबावड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गए। झपट्टे के कारण महिला के कान फट गए, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।
घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद के चलते कुछ समय तक घटनास्थल के निरीक्षण में ही उलझी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि यह क्षेत्र गौतमबुद्धनगर में पड़ता है। तहरीर आती है तो मामला दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
पीड़िता के पुत्र ने बताया कि उनकी मां कमलेश मंदिर से पूजा कर पैदल ही घर लौट रही थीं। गांंव बंबावड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गए। झपट्टे के कारण महिला के कान फट गए, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद के चलते कुछ समय तक घटनास्थल के निरीक्षण में ही उलझी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि यह क्षेत्र गौतमबुद्धनगर में पड़ता है। तहरीर आती है तो मामला दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
