{"_id":"69692715d82b9a85cd0cb592","slug":"police-arrest-two-accused-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135705-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: चार दिन पूर्व हुई स्कूटी लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: चार दिन पूर्व हुई स्कूटी लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबूगढ़। थाना पुलिस ने चार दिन पहले गांव बनखंड़ा के पास से स्कूटी लूटने का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी हुई स्कूटी, चोरी की बाइक, घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध असलाह बरामद किया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह व उनकी टीम ने उचित निवासी गांव रसूलपुर हाल पता कुचेसर रोड चौपला व रौनक त्यागी निवासी गांव बनखंडा जिला हापुड़ को कुचेसर रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 12 जनवरी की रात करीब आठ बजे जिला बुलंदशहर के गांव कटक निवासी सोनू की स्कूटी को ओवरटेक कर गांव बनखंडा स्थित पेट्रोल पंप से करीब सौ मीटर आगे रोक लिया था। इसके बाद आरोपी सोनू की स्कूटी को लूटकर फरार हो गए थे। सोनू स्कूटी पर सवार होकर अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इसके अलावा आरोपियों ने 22 दिसंबर की रात करीब पौने दस बजे कुचेसर चौपला से सिंभावली जाने वाले हाईवे पर यूटर्न पर लघुशंका कर रहे थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी अरुण कुमार की बाइक चोरी की थी।
सीओ ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उचित व रौनक त्यागी के खिलाफ जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ व बुलंदशहर के थाना बीबीनगर में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जिलों से भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
Trending Videos
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह व उनकी टीम ने उचित निवासी गांव रसूलपुर हाल पता कुचेसर रोड चौपला व रौनक त्यागी निवासी गांव बनखंडा जिला हापुड़ को कुचेसर रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 12 जनवरी की रात करीब आठ बजे जिला बुलंदशहर के गांव कटक निवासी सोनू की स्कूटी को ओवरटेक कर गांव बनखंडा स्थित पेट्रोल पंप से करीब सौ मीटर आगे रोक लिया था। इसके बाद आरोपी सोनू की स्कूटी को लूटकर फरार हो गए थे। सोनू स्कूटी पर सवार होकर अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इसके अलावा आरोपियों ने 22 दिसंबर की रात करीब पौने दस बजे कुचेसर चौपला से सिंभावली जाने वाले हाईवे पर यूटर्न पर लघुशंका कर रहे थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी अरुण कुमार की बाइक चोरी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उचित व रौनक त्यागी के खिलाफ जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ व बुलंदशहर के थाना बीबीनगर में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जिलों से भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
