{"_id":"696926e2c1413b5ed005a661","slug":"mathura-and-agra-team-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135725-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: तेंदुआ के लिए मथुरा और मेरठ की टीम ने डाला डेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: तेंदुआ के लिए मथुरा और मेरठ की टीम ने डाला डेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा में दूसरे दिन भी तेंदुए की दहशत बरकरार रही। मथुरा, मेरठ और हापुड़ समेत वन विभाग की तीन जिलों की टीमों ने गन्न्ने खेत में पिंजरा लगाकर तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह पिंजरे में नहीं फंसा।
बुधवार को खेत पर जा रहे विमल पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। युवक ने फावड़े से जान बचाई थी। फावड़े के वार के बाद तेंदुआ वापस गन्ने के खेत में घुस गया। बुधवार शाम टीम ने खेत में जाल बिछाया था, लेकिन बृहस्पतिवार को भी तेंदुए नहीं पकड़ा गया। बृहस्पतिवार को मेरठ और मथुरा की टीम भी ट्रेंकुलाइजर के साथ मौके पर मुस्तैद रही, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। इसके अलावा ड्रोन से भी कुछ खेतों की जांच की गई।
वन रेंजर मुकेश कांडपाल सिंह ने बताया कि वन की तीन जिलों की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए जुटी हुई है। वह टीम के साथ ईख के खेतों में घुसकर सर्च अभियान चला रहे हैं। अब तक आसपास के करीब पांच खेतों में सर्च अभियान चला चुके हैं, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। अब ड्रोन से व्यापक रूप से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
Trending Videos
बुधवार को खेत पर जा रहे विमल पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। युवक ने फावड़े से जान बचाई थी। फावड़े के वार के बाद तेंदुआ वापस गन्ने के खेत में घुस गया। बुधवार शाम टीम ने खेत में जाल बिछाया था, लेकिन बृहस्पतिवार को भी तेंदुए नहीं पकड़ा गया। बृहस्पतिवार को मेरठ और मथुरा की टीम भी ट्रेंकुलाइजर के साथ मौके पर मुस्तैद रही, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। इसके अलावा ड्रोन से भी कुछ खेतों की जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन रेंजर मुकेश कांडपाल सिंह ने बताया कि वन की तीन जिलों की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए जुटी हुई है। वह टीम के साथ ईख के खेतों में घुसकर सर्च अभियान चला रहे हैं। अब तक आसपास के करीब पांच खेतों में सर्च अभियान चला चुके हैं, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। अब ड्रोन से व्यापक रूप से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
