UP: टंकी पर चढ़कर युवक ने किया ड्रामा, बोला- टूटी टांग ठीक होते ही परिजन करने लगे ये डिमांड... हो गया परेशान
तहसील परिसर में पूरा ड्रामा होने की वजह से मौके पर कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और आम लोगों की भीड़ जुट गई। युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है और उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई है।
विस्तार
यूपी के हापुड़ जिले के लाना स्थित तहसील परिसर में शुक्रवार सुबह एक युवक अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। युवक को टंकी पर चढ़ा देख तहसील परिसर में मौजूद कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और आम लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।
पानी की टंकी पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सक्रिय हुई। थाना प्रभारी मनीष चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रोहित के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि रोहित कुछ समय पहले एक हादसे में घायल हो गया था, जिसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई थी।
परिजनों द्वारा उसका इलाज कराया गया था और अब वह पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। रोहित के स्वस्थ होने के बाद परिजन उससे इलाज में खर्च हुए रुपये वापस मांगने लगे थे। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी पारिवारिक तनाव के चलते वह शुक्रवार सुबह तहसील क्षेत्र पहुंचा और पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर हिरासत में लिया गया है और उसके परिजनों को थाने बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में युवक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है।
