{"_id":"68656bb5d4f586d08d0dfbef","slug":"route-diversion-on-highway-hapur-news-c-306-1-gha1001-115838-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सावन के सोमवार को हाईवे 9 पर रहेगा रूट डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सावन के सोमवार को हाईवे 9 पर रहेगा रूट डायवर्जन
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन


ब्रजघाट। कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को सुविधा के साथ-साथ वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अमरोहा और हापुड़ जिलों के अधिकारियों ने समन्वय के साथ रूट प्लान तैयार किया है। सावन के सोमवार से पहले हाईवे 9 पर रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है।
बुधवार को जनपद अमरोहा, हापुड़ के अधिकारियों के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई, इसमें रूट डायवर्जन को लेकर निर्णय लिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने गंगानगरी और हाईवे का निरीक्षण किया।
एएसपी विनित भटनागर ने बताया कि इस बार 12 जुलाई को हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो 14 जुलाई तक लागू रहेगा। जबकि सावन के दूसरे सोमवार और शिवरात्रि को लेकर 19 जुलाई से फिर से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा, जो 24 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान दिल्ली मुरादाबाद रूट पर हल्के वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार कांवड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। ब्रजघाट से कांवड़ लेकर हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर की तरफ जाने वाले कांवड़िये ब्रजघाट से हाईवे 9 से जाएंगे। दूसरी लेन पर आने-जाने वाले हल्के व आवश्यक वाहन ही चलेंगे। इसके साथ ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर वाले कांवड़िये ब्रजघाट आने के लिए सीधे वहां के पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलेंगे। इस दौरान एएसपी विनित भटनागर के अलावा अमरोहा एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ अंजली कटारिया, इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान, चौकी प्रभारी ब्रजघाट नितेंद्र वशिष्ठ, गढ़ से सीओ वरुण मिश्रा आदि मौजूद रहें।
ये रहेगा रूट प्लान -
1. दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात -
दिल्ली में जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की तरफ जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद और डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो उसे यू-टर्न करा कर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।
2. हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन 86 टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर से सोना पंप फ्लाईओवर से ततारपुर चौराहा टियाला के अंडरपास से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना बहसुमा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
3 .हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से आकर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर से, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर से ततारपुर चौराहा होते हुए टियाला अंडर पास से किठौर होते हुए परीक्षित गढ़, मवाना, बहसुमा, रामराज बिजनौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
4.मुरादाबाद और उत्तराखंड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर चौराहे से छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली की ओर जाएंगे।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात को जिला अमरोहा से वाया जोया, नौगांवा सादात, नूरपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
5.गजरौला से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
6.मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएंगे।
हल्के वाहनों का डायवर्जन 20 जुलाई की आधी रात से लागू,
यह रहेगी व्यवस्था
1.दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात-
दिल्ली में जनपद गाजियाबाद की ओर से मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
2. हरियाणा राजस्थान दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर, सोना पंप फ्लाईओवर ततारपुर चौराहा किठौर होते हुए जाएंगे।
3.मुरादाबाद और उत्तराखंड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(क)मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर चौराहे से छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली की ओर जाएंगे।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद होते हुए गाजियाबाद दिल्ली भेजा जाएगा।
4.गजरौला से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
5.मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएंगे।
6. बुलंदशहर से मेरठ की जाने वाले हल्के वाहन सोना फ्लाईओवर ततारपुर चौराहा, टियाला से होकर मेरठ जाएंगे। मेरठ से वापसी वाहन भी इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को जनपद अमरोहा, हापुड़ के अधिकारियों के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई, इसमें रूट डायवर्जन को लेकर निर्णय लिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने गंगानगरी और हाईवे का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी विनित भटनागर ने बताया कि इस बार 12 जुलाई को हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो 14 जुलाई तक लागू रहेगा। जबकि सावन के दूसरे सोमवार और शिवरात्रि को लेकर 19 जुलाई से फिर से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा, जो 24 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान दिल्ली मुरादाबाद रूट पर हल्के वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार कांवड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। ब्रजघाट से कांवड़ लेकर हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर की तरफ जाने वाले कांवड़िये ब्रजघाट से हाईवे 9 से जाएंगे। दूसरी लेन पर आने-जाने वाले हल्के व आवश्यक वाहन ही चलेंगे। इसके साथ ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर वाले कांवड़िये ब्रजघाट आने के लिए सीधे वहां के पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलेंगे। इस दौरान एएसपी विनित भटनागर के अलावा अमरोहा एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ अंजली कटारिया, इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान, चौकी प्रभारी ब्रजघाट नितेंद्र वशिष्ठ, गढ़ से सीओ वरुण मिश्रा आदि मौजूद रहें।
ये रहेगा रूट प्लान -
1. दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात -
दिल्ली में जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की तरफ जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद और डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो उसे यू-टर्न करा कर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।
2. हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन 86 टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर से सोना पंप फ्लाईओवर से ततारपुर चौराहा टियाला के अंडरपास से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना बहसुमा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
3 .हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से आकर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर से, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर से ततारपुर चौराहा होते हुए टियाला अंडर पास से किठौर होते हुए परीक्षित गढ़, मवाना, बहसुमा, रामराज बिजनौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
4.मुरादाबाद और उत्तराखंड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर चौराहे से छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली की ओर जाएंगे।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात को जिला अमरोहा से वाया जोया, नौगांवा सादात, नूरपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
5.गजरौला से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
6.मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएंगे।
हल्के वाहनों का डायवर्जन 20 जुलाई की आधी रात से लागू,
यह रहेगी व्यवस्था
1.दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात-
दिल्ली में जनपद गाजियाबाद की ओर से मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
2. हरियाणा राजस्थान दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर, सोना पंप फ्लाईओवर ततारपुर चौराहा किठौर होते हुए जाएंगे।
3.मुरादाबाद और उत्तराखंड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(क)मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर चौराहे से छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली की ओर जाएंगे।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद होते हुए गाजियाबाद दिल्ली भेजा जाएगा।
4.गजरौला से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।
5.मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएंगे।
6. बुलंदशहर से मेरठ की जाने वाले हल्के वाहन सोना फ्लाईओवर ततारपुर चौराहा, टियाला से होकर मेरठ जाएंगे। मेरठ से वापसी वाहन भी इसी मार्ग से वापस जाएंगे।