{"_id":"6945968f9b4d117fc70b0d85","slug":"1565-lakh-duped-by-promising-huge-profits-in-the-stock-market-hardoi-news-c-213-1-hra1006-142065-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: शेयर बाजार में मोटी कमाई का झांसा देकर 15.65 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: शेयर बाजार में मोटी कमाई का झांसा देकर 15.65 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। शेयर बाजार में रुपये लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले महिला समेत दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने 15.65 लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाए। जब उन्होंने रुपये निकासी करने की बात कही तो आरोपियों ने कमीशन मांगा। बाद में धोखाधड़ी का पता चला।
अतरौली थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला बृहस्पतिवार की रात साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर 12 अक्तूबर 2025 को कियारा शर्मा नाम की महिला ने मैसेज किया। महिला ने बताया कि सुंदरम एसेट एंड मैनेजमेंट कंपनी का ज्वांइट इंवेस्टमेंट प्रोग्राम चल रहा है। इस संबंध में उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। उन्हाेंने चार दिनों तक ग्रुप में हो रहे मैसेज को पढ़ा। ग्रुप में अरविंद सेठी नाम का व्यक्ति भी जुड़ा था।
अरविंद ने उनसे शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए कहा। उन्होंने अरविंद की बातों पर विश्वास किया और एसडीएएमसी एप से प्रोग्राम में जोड़ दिया दिया। 20 अक्तूबर 2025 को उन्होंने 10 हजार रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद वह शेयर बेचते और खरीदते रहे। आरोपियों ने उनसे ज्यादा रुपये लगाने के लिए बोला।
तीन नवंबर 2025 को प्रवीण ने 15,65,000 रुपये और लगा दिए। इस दौरान उन्होंने चार नवंबर को 1000 रुपये की निकासी भी की। 12 दिसंबर को फिर उन्होंने रुपये की निकासी के लिए एप पर विवरण भरा, लेकिन 24 घंटे तक रुपये नहीं आए। 13 दिसंबर को शनिवार होने की वजह बैंक बंद और 14 दिसंबर को रविवार होने की बात बताई गई।
बताया गया कि 15 दिसंबर को उनके रुपये आ जाएंगे। इसके बाद रुपये न आने पर उन्होंने आरोपियों से पूछा तो व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से जवाब मिला कि 46,82,066 रुपये कमीशन भेजिए फिर आपके खाते में रुपये आएंगे। प्रवीण ने पुलिस को दोनों आरोपियों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। शेयर बाजार में रुपये लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले महिला समेत दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने 15.65 लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाए। जब उन्होंने रुपये निकासी करने की बात कही तो आरोपियों ने कमीशन मांगा। बाद में धोखाधड़ी का पता चला।
अतरौली थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला बृहस्पतिवार की रात साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर 12 अक्तूबर 2025 को कियारा शर्मा नाम की महिला ने मैसेज किया। महिला ने बताया कि सुंदरम एसेट एंड मैनेजमेंट कंपनी का ज्वांइट इंवेस्टमेंट प्रोग्राम चल रहा है। इस संबंध में उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। उन्हाेंने चार दिनों तक ग्रुप में हो रहे मैसेज को पढ़ा। ग्रुप में अरविंद सेठी नाम का व्यक्ति भी जुड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरविंद ने उनसे शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए कहा। उन्होंने अरविंद की बातों पर विश्वास किया और एसडीएएमसी एप से प्रोग्राम में जोड़ दिया दिया। 20 अक्तूबर 2025 को उन्होंने 10 हजार रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद वह शेयर बेचते और खरीदते रहे। आरोपियों ने उनसे ज्यादा रुपये लगाने के लिए बोला।
तीन नवंबर 2025 को प्रवीण ने 15,65,000 रुपये और लगा दिए। इस दौरान उन्होंने चार नवंबर को 1000 रुपये की निकासी भी की। 12 दिसंबर को फिर उन्होंने रुपये की निकासी के लिए एप पर विवरण भरा, लेकिन 24 घंटे तक रुपये नहीं आए। 13 दिसंबर को शनिवार होने की वजह बैंक बंद और 14 दिसंबर को रविवार होने की बात बताई गई।
बताया गया कि 15 दिसंबर को उनके रुपये आ जाएंगे। इसके बाद रुपये न आने पर उन्होंने आरोपियों से पूछा तो व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से जवाब मिला कि 46,82,066 रुपये कमीशन भेजिए फिर आपके खाते में रुपये आएंगे। प्रवीण ने पुलिस को दोनों आरोपियों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।
