{"_id":"69498aa11a15c108c7031288","slug":"a-dilapidated-pillar-of-a-house-collapsed-crushing-a-girl-to-death-hardoi-news-c-213-1-hra1006-142205-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: मकान का जर्जर खंभ गिरा, दबकर बच्ची की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: मकान का जर्जर खंभ गिरा, दबकर बच्ची की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-16- पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद याचिका के परिजन। संवाद
- सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का मामला
संवाद न्यूज जऐंसी
हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में एक मकान का जर्जर खंभा बाहर खेल रही बच्ची पर गिर गया। मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। रविवार देर शाम हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सर्रा निवासी प्रमोद वर्मा खेती करते हैं। प्रमोद की पुत्री याचिका (8) कक्षा तीन की छात्रा थी। प्रमोद के मुताबिक, उनके मकान से कुछ दूरी पर प्रिंस का पुराना मकान है। प्रिंस के मकान का एक खंभा जर्जर है। रविवार की शाम याचिका प्रिंस के मकान के पास खेल रही थी। वहां गांव के अन्य बच्चे भी खेल रहे थे।
इस दौरान खंभा भरभराकर याचिका पर गिर गया। इसमें वह खंभे के मलबे के नीचे दब गई। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग आ गए। मलबे के नीचे से याचिका को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह दो भाइयों के बीच अकेली बहन थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
- सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का मामला
संवाद न्यूज जऐंसी
हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में एक मकान का जर्जर खंभा बाहर खेल रही बच्ची पर गिर गया। मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। रविवार देर शाम हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सर्रा निवासी प्रमोद वर्मा खेती करते हैं। प्रमोद की पुत्री याचिका (8) कक्षा तीन की छात्रा थी। प्रमोद के मुताबिक, उनके मकान से कुछ दूरी पर प्रिंस का पुराना मकान है। प्रिंस के मकान का एक खंभा जर्जर है। रविवार की शाम याचिका प्रिंस के मकान के पास खेल रही थी। वहां गांव के अन्य बच्चे भी खेल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान खंभा भरभराकर याचिका पर गिर गया। इसमें वह खंभे के मलबे के नीचे दब गई। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग आ गए। मलबे के नीचे से याचिका को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह दो भाइयों के बीच अकेली बहन थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
