{"_id":"69498a40c8348dc68f02e436","slug":"depressed-over-the-death-of-his-father-a-young-man-hanged-himself-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-142209-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पिता की मौत से अवसाद में युवक ने फंदा लगा दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पिता की मौत से अवसाद में युवक ने फंदा लगा दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-21-संडीला पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतक के परिजन। संवाद
- संडीला कोतवाली क्षेत्र में अंटवा गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
संडीला। पिता की मौत के बाद से अवसाद में गए युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव में सोमवार दोपहर हुई।
अटवा निवासी संतोष (21) खेती करता था। भाई छोटेलाल के मुताबिक, संतोष सोमवार की सुबह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि संतोष सोबरन के बाग की तरफ गए थे। इस पर परिजन उन्हें तलाशने सोबरन के बाग गए।
यहां संतोष का शव पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता मिला। छोटेलाल ने बताया कि चार माह पहले पिता बैजू का देहांत हो गया था। पिता की मौत के बाद से संतोष अवसाद में था और गुमसुम रहता था। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। संतोष छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि परिजनों ने अवसाद के कारण खुदकुशी किए जाने की जानकारी दी है।
Trending Videos
- संडीला कोतवाली क्षेत्र में अंटवा गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
संडीला। पिता की मौत के बाद से अवसाद में गए युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव में सोमवार दोपहर हुई।
अटवा निवासी संतोष (21) खेती करता था। भाई छोटेलाल के मुताबिक, संतोष सोमवार की सुबह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि संतोष सोबरन के बाग की तरफ गए थे। इस पर परिजन उन्हें तलाशने सोबरन के बाग गए।
यहां संतोष का शव पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता मिला। छोटेलाल ने बताया कि चार माह पहले पिता बैजू का देहांत हो गया था। पिता की मौत के बाद से संतोष अवसाद में था और गुमसुम रहता था। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। संतोष छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि परिजनों ने अवसाद के कारण खुदकुशी किए जाने की जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
