{"_id":"69498a72c1eaf4c8a80226f2","slug":"jewellery-and-utensils-worth-rs-5-lakh-stolen-from-three-closed-houses-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-142216-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: तीन बंद मकानों से पांच लाख के जेवरात और बर्तन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: तीन बंद मकानों से पांच लाख के जेवरात और बर्तन चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-18- चोरी के बाद खुला पडा बक्स। संवाद
- कछौना कोतवाली क्षेत्र के पहावां गांव में घटना
- जेवर जमीन में दबे होने की उम्मीद में चोरों ने खोदाई भी की
संवाद न्यूज एजेंसी
कछौना। कोतवाली क्षेत्र के पहावां गांव में चोरों ने तीन बंद मकानों को निशाना बना लिया। तीन मकानों से पांच लाख कीमत के जेवर और बर्तन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पर पहुंचे मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की है।
पहावां निवासी अजय प्रताप ने बताया कि वह जून में परिवार समेत दिल्ली चले गए थे। यहां फैक्टरी में काम करते थे। मकान में ताला डाल दिया था। रविवार चोरों ने उनके मकान से पायल, कमर बिछुआ, मांगबेंदी, पीतल की परात और कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। मकान की जमीन भी चोरों ने खेाद डाली।
माना जा रहा है कि चोरों को उम्मीद थी कि जमीन में जेवर छिपाकर रखे गए होंगे। अजय के पड़ोस में रहने वाले सुकड़ू भी लुधियाना में थे। दीवार के सहारे चोर उनके घर में भी घुसे और कमरे का ताला तोड़ दिया। बक्से में रखी चांदी की पायल, सोने की मटर माला, बेहसर और झुमकी के साथ बाइक की बैटरी भी निकाल ले गए।
इनके मकान से कुछ ही दूरी पर छोटे का मकान भी है। यह मकान भी बंद रहता है। मकान की कुंडी काटकर चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और बर्तन चोरी कर ले गए। तीनों मकानों से लगभग पांच लाख रुपये के जेवर और बर्तन चोरी हुए हैं। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
- कछौना कोतवाली क्षेत्र के पहावां गांव में घटना
- जेवर जमीन में दबे होने की उम्मीद में चोरों ने खोदाई भी की
संवाद न्यूज एजेंसी
कछौना। कोतवाली क्षेत्र के पहावां गांव में चोरों ने तीन बंद मकानों को निशाना बना लिया। तीन मकानों से पांच लाख कीमत के जेवर और बर्तन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पर पहुंचे मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की है।
पहावां निवासी अजय प्रताप ने बताया कि वह जून में परिवार समेत दिल्ली चले गए थे। यहां फैक्टरी में काम करते थे। मकान में ताला डाल दिया था। रविवार चोरों ने उनके मकान से पायल, कमर बिछुआ, मांगबेंदी, पीतल की परात और कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। मकान की जमीन भी चोरों ने खेाद डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
माना जा रहा है कि चोरों को उम्मीद थी कि जमीन में जेवर छिपाकर रखे गए होंगे। अजय के पड़ोस में रहने वाले सुकड़ू भी लुधियाना में थे। दीवार के सहारे चोर उनके घर में भी घुसे और कमरे का ताला तोड़ दिया। बक्से में रखी चांदी की पायल, सोने की मटर माला, बेहसर और झुमकी के साथ बाइक की बैटरी भी निकाल ले गए।
इनके मकान से कुछ ही दूरी पर छोटे का मकान भी है। यह मकान भी बंद रहता है। मकान की कुंडी काटकर चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और बर्तन चोरी कर ले गए। तीनों मकानों से लगभग पांच लाख रुपये के जेवर और बर्तन चोरी हुए हैं। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
