{"_id":"69498aca046dcece730220a7","slug":"student-commits-suicide-after-taking-exam-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-142229-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: परीक्षा देकर आई छात्रा ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: परीक्षा देकर आई छात्रा ने की खुदकुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
- सहेली का फोन आने पर बात करने से कर दिया था इन्कार
- फंदे पर मिला शव, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी
भरावन। परीक्षा देकर आई छात्रा ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटी का शव देख मां बिलख पड़ी। घटना अतरौली में सोमवार दोपहर बाद हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
अतरौली निवासी हिमांशी (19) शहजादे सिंह पीजी कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मां पिंकी के मुताबिक हिमांशी सोमवार को भूगोल की परीक्षा देने कॉलेज गई थी। सुबह 11:30 बजे वापस आ गई थी। दोपहर में लगभग एक बजे हिमांशी की एक सहेली का फोन आया। फोन उन्होंने (मां पिंकी) ने ही उठाया।
सहेली ने हिमांशी से बात कराने को कहा, लेकिन हिमांशी ने उससे बात करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद हिमांशी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पिंकी भी पीछे से कमरे में गईं तो उसका शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। शव देखकर पिंकी चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर आ गए। मृतका तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी। प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
Trending Videos
- फंदे पर मिला शव, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी
भरावन। परीक्षा देकर आई छात्रा ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटी का शव देख मां बिलख पड़ी। घटना अतरौली में सोमवार दोपहर बाद हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
अतरौली निवासी हिमांशी (19) शहजादे सिंह पीजी कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मां पिंकी के मुताबिक हिमांशी सोमवार को भूगोल की परीक्षा देने कॉलेज गई थी। सुबह 11:30 बजे वापस आ गई थी। दोपहर में लगभग एक बजे हिमांशी की एक सहेली का फोन आया। फोन उन्होंने (मां पिंकी) ने ही उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहेली ने हिमांशी से बात कराने को कहा, लेकिन हिमांशी ने उससे बात करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद हिमांशी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पिंकी भी पीछे से कमरे में गईं तो उसका शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। शव देखकर पिंकी चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर आ गए। मृतका तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी। प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
