{"_id":"6949889ac1eaf4c8a80226ef","slug":"the-robber-bride-fled-with-jewellery-worth-rs-165-lakh-hardoi-news-c-213-1-hra1006-142231-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: लुटेरी दुल्हन 1.65 लाख के आभूषण लेकर भाग गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: लुटेरी दुल्हन 1.65 लाख के आभूषण लेकर भाग गई
विज्ञापन
विज्ञापन
- पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी गांव का मामला
- दो बिचौलियाें ने 1.5 लाख रुपये लेकर आजमगढ़ की युवती को युवक से मिलवाया था
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। दो दिन रुकने के बाद तीसरे दिन 24 नवंबर की रात लुटेरी दुल्हन 1.65 लाख रुपये के आभूषण लेकर भाग गई। पीड़ित युवक ने शादी के नाम पर 1.5 लाख रुपये लेने वाले दो बिचौलियों समेत युवती पर 21 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी गांव का है।
मुरारी गांव निवासी देशराज ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि थाना क्षेत्र के भाभर गांव निवासी जयराम और केशौपुर निवासी रिषीराम ने उनकी शादी कराने की बात कही। इस पर वह राजी हो गए। दोनों आरोपियों ने शादी कराने के नाम पर उनसे 1.5 लाख रुपये भी लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने पूजा नाम की एक युवती से उन्हें मिलवाया। युवती ने अपने आपको आजमगढ़ के जिगर संधी गांव का निवासी बताया। आरोपियों ने उनसे कहा कि इस युवती से आपका विवाह हो गया है। यह युवती अब आपकी पत्नी है। युवती दो दिन घर पर रही। तीसरे दिन 24 नवंबर की शाम जब देशराज काम से घर वापस आए। घर में उन्हें दोनों आरोपी मौजूद मिले। दोनों पूजा के पास बैठ कर बातें कर रहे थे। उनके पहुंचते ही दोनों आरोपी चले गए। इसके बाद वह सोने चले गए थे। 25 नवंबर की सुबह जब वह उठे तो पूजा घर में नहीं थी। मौके से आभूषण भी गायब मिले। आभूषण की कीमत 1.65 लाख रुपये बताई गई। इस संबंध में जब उन्होंने आरोपी जयराम और रिषीराम से बात की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
- दो बिचौलियाें ने 1.5 लाख रुपये लेकर आजमगढ़ की युवती को युवक से मिलवाया था
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। दो दिन रुकने के बाद तीसरे दिन 24 नवंबर की रात लुटेरी दुल्हन 1.65 लाख रुपये के आभूषण लेकर भाग गई। पीड़ित युवक ने शादी के नाम पर 1.5 लाख रुपये लेने वाले दो बिचौलियों समेत युवती पर 21 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी गांव का है।
मुरारी गांव निवासी देशराज ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि थाना क्षेत्र के भाभर गांव निवासी जयराम और केशौपुर निवासी रिषीराम ने उनकी शादी कराने की बात कही। इस पर वह राजी हो गए। दोनों आरोपियों ने शादी कराने के नाम पर उनसे 1.5 लाख रुपये भी लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने पूजा नाम की एक युवती से उन्हें मिलवाया। युवती ने अपने आपको आजमगढ़ के जिगर संधी गांव का निवासी बताया। आरोपियों ने उनसे कहा कि इस युवती से आपका विवाह हो गया है। यह युवती अब आपकी पत्नी है। युवती दो दिन घर पर रही। तीसरे दिन 24 नवंबर की शाम जब देशराज काम से घर वापस आए। घर में उन्हें दोनों आरोपी मौजूद मिले। दोनों पूजा के पास बैठ कर बातें कर रहे थे। उनके पहुंचते ही दोनों आरोपी चले गए। इसके बाद वह सोने चले गए थे। 25 नवंबर की सुबह जब वह उठे तो पूजा घर में नहीं थी। मौके से आभूषण भी गायब मिले। आभूषण की कीमत 1.65 लाख रुपये बताई गई। इस संबंध में जब उन्होंने आरोपी जयराम और रिषीराम से बात की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
