{"_id":"6963d9ef070d94b9c305d726","slug":"a-young-man-injured-in-a-beating-dies-under-suspicious-circumstances-eight-people-charged-with-murder-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143207-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पिटाई से घायल युवक की संदिग्ध हालात में मौत, आठ पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पिटाई से घायल युवक की संदिग्ध हालात में मौत, आठ पर हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
मल्लावां। बीती चार जनवरी को पिटाई से घायल युवक की संदिग्ध हालात में शनिवार शाम गोवर्धनपुर स्थित मकान में मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। दावा है कि चार जनवरी को हुई पिटाई के बाद यह वीडियो बनाया गया था। इस वीडियो में नगर के एक सभासद, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य समेत आठ लोगों पर घर से घसीटकर ले जाने और फिर पिटाई करने का आरोप है।
नगर के मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी सौरभ (35) घर में अकेला रहता था। उसके भाई नरेश राजस्थान मे और सुनील दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। चचेरे भाई करन पटेल ने बताया कि बीती चार जनवरी को जिला पंचायत के पूर्व सदस्य समेत चार लोग उसे पड़ोस में रहने वाले शख्स के घर घसीट ले गए थे। यह घर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी का मायका है। यहां सभासद और एक युवती समेत कुल नौ लोगों ने मिलकर सौरभ की पिटाई की थी।
सौरभ को छह जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था। बाद में उसका उपचार प्राइवेट चिकित्सक से हो रहा था। सौरभ ने शनिवार शाम घर में ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पर देर रात उसके दोनों भाई घर पहुंचे। इसी बीच करन पटेल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम की मदद से जरूरी नमूने जुटाए। करनपटेल ने जिला पंचायत के पूर्व सदस्य, नगर पालिका के एक सभासद, पड़ोसी और उसकी बहन समेत सात लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत पुलिस से की है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभ बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
वायरल वीडियो में लगे आरोपों की वजह ने भी मचाई सनसनी
वायरल वीडियो में सौरभ ने जिला पंचायत के पूर्व सदस्य समेत चार लोगों पर घर से घसीट ले जाने का आरोप लगाया है। पड़ोसी के घर में कुल आठ लोगों पर पीटने का आरोप है। वायरल वीडियो में कराहते हुए सौरभ कह रहा है कि बुरी तरह से पिटाई की। लिटाकर और बैठाकर मारा। बेल्टों से लेकर लात घूसों और डंडों तक से पिटाई की गई। इसकी वजह भी इशारों में ही उसने बताई है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी से नजदीकियों को लेकर सौरभ पर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों को खारिज करते हुए सौरभ ने वीडियो में यह भी कहा है कि वह दो साल से उक्त महिला के साथ कहीं भी नहीं गया है। दरअसल जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी का मायका सौरभ के ही मोहल्ले में है। पत्नी से जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की अनबन है। पत्नी मायके में रहती है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य को यह लग रहा था कि पत्नी की नजदीकियां सौरभ से हैं, लेकिन सौरभ इससे इनकार कर रहा था।
शव पर मिली सात चोटें... मौत की वजह बताई बीमारी
देर शाम सौरभ के शव का पोस्टमार्टम हुआ। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शव पर सात चोटें मिली हैं। बाईं आंख के नीचे, बाएं कंधे के पीछे, कमर में दाईं ओर ऊपर की तरफ, कमर के नीचे दोनों तरफ और दोनों पैरों में चोटें मिली हैं। यह चोटें लात घूसों और बेल्टों से मारे जाने की हैं। बावजूद इसके मौत की वजह बीमारी बताई गई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि पिटाई के बाद सौरभ का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाया और इसके कारण उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी सौरभ (35) घर में अकेला रहता था। उसके भाई नरेश राजस्थान मे और सुनील दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। चचेरे भाई करन पटेल ने बताया कि बीती चार जनवरी को जिला पंचायत के पूर्व सदस्य समेत चार लोग उसे पड़ोस में रहने वाले शख्स के घर घसीट ले गए थे। यह घर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी का मायका है। यहां सभासद और एक युवती समेत कुल नौ लोगों ने मिलकर सौरभ की पिटाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरभ को छह जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था। बाद में उसका उपचार प्राइवेट चिकित्सक से हो रहा था। सौरभ ने शनिवार शाम घर में ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पर देर रात उसके दोनों भाई घर पहुंचे। इसी बीच करन पटेल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम की मदद से जरूरी नमूने जुटाए। करनपटेल ने जिला पंचायत के पूर्व सदस्य, नगर पालिका के एक सभासद, पड़ोसी और उसकी बहन समेत सात लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत पुलिस से की है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभ बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
वायरल वीडियो में लगे आरोपों की वजह ने भी मचाई सनसनी
वायरल वीडियो में सौरभ ने जिला पंचायत के पूर्व सदस्य समेत चार लोगों पर घर से घसीट ले जाने का आरोप लगाया है। पड़ोसी के घर में कुल आठ लोगों पर पीटने का आरोप है। वायरल वीडियो में कराहते हुए सौरभ कह रहा है कि बुरी तरह से पिटाई की। लिटाकर और बैठाकर मारा। बेल्टों से लेकर लात घूसों और डंडों तक से पिटाई की गई। इसकी वजह भी इशारों में ही उसने बताई है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी से नजदीकियों को लेकर सौरभ पर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों को खारिज करते हुए सौरभ ने वीडियो में यह भी कहा है कि वह दो साल से उक्त महिला के साथ कहीं भी नहीं गया है। दरअसल जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की पत्नी का मायका सौरभ के ही मोहल्ले में है। पत्नी से जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की अनबन है। पत्नी मायके में रहती है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य को यह लग रहा था कि पत्नी की नजदीकियां सौरभ से हैं, लेकिन सौरभ इससे इनकार कर रहा था।
शव पर मिली सात चोटें... मौत की वजह बताई बीमारी
देर शाम सौरभ के शव का पोस्टमार्टम हुआ। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शव पर सात चोटें मिली हैं। बाईं आंख के नीचे, बाएं कंधे के पीछे, कमर में दाईं ओर ऊपर की तरफ, कमर के नीचे दोनों तरफ और दोनों पैरों में चोटें मिली हैं। यह चोटें लात घूसों और बेल्टों से मारे जाने की हैं। बावजूद इसके मौत की वजह बीमारी बताई गई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि पिटाई के बाद सौरभ का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाया और इसके कारण उसकी मौत हो गई।