{"_id":"6935b46cc52a658cb50eaf3e","slug":"action-plan-will-be-made-on-yuktdhara-id-will-be-made-for-every-gram-panchayat-hardoi-news-c-213-1-hra1001-141478-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: युक्तधारा पर बनेगी कार्ययोजना, हर ग्राम पंचायत की बनेगी आईडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: युक्तधारा पर बनेगी कार्ययोजना, हर ग्राम पंचायत की बनेगी आईडी
विज्ञापन
फोटो 24: युक्तधारा पोर्टल के संबंध में वर्चुअल संवाद में जानकारी एपीओ सौरभ रस्तोगी। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। गांवों में विकास कराने और रोजगार देने के लिए इस बार युक्तधारा पोर्टल पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत की आईडी बनेगी। कई करोड़ से काम और रोजगार देने की मनरेगा की कार्ययोजना के लिए इस बार भारत सरकार के ग्रामीण और पंचायतीराज मंत्रालय ने युक्तधारा नाम से पोर्टल दिया है।
मनरेगा में गांवों में काम कराने के साथ ही जॉब कार्डधारकों को रोजगार भी दिया जाता है। भारत सरकार के ग्रामीण और पंचायतीराज मंत्रालय ने काम में पारदर्शिता और कामों की वरीयता के उद्देश्य से ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार कराने की व्यवस्था को हाईटेक कर दिया है। मनरेगा वेबसाइट पर ही मंत्रालय की तरफ से युक्तधारा पोर्टल पर प्रस्तावित कार्ययोजना और बजट तैयार किए जाने का प्रावधान किया है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत की आईडी बनेगी। युक्तधारा पोर्टल पर प्रत्येक ग्राम पंचायत का नाम भरा जाएगा। इस पर पंचायत सचिव या ग्राम रोजगार सेवक ही कार्ययोजना को फीड करा सकेंगे।
-- -
पर्यावरण और जल संरक्षण के कामों को दी जाएगी वरीयता
मनरेगा में वैसे तो जॉब कार्डधारक परिवारों को रोजगार दिया जाना प्राथमिकता है। श्रमिकों को रोजगार दिए जाने के लिए गांवों में काम कराया जाता है। आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, पौधों की देखभाल, जल संरक्षण में कुआं, तालाब, पोखर और झीलों का जीर्णोद्धार कराया जाना शामिल है। वहीं, कुओं और हैंडपंपों के पास सोकपिट भी बनवाए जाते हैं। ऐसे कामों को कार्ययोजना में वरीयता में शामिल किया जाएगा। -रवि प्रकाश सिंह, श्रम रोजगार उपायुक्त
-- -
सभी एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को युक्तधारा का दिया गया प्रशिक्षण
मनरेगा में आगामी साल की तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के लिए युक्तधारा पोर्टल पर काम किए जाने का अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मुख्यालय सौरभ रस्तोगी ने सभी एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को वर्चुअल संवाद कर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वर्चुअल संवाद में युक्तधारा पोर्टल पर आईडी बनाने, ग्राम पंचायत का नाम भरने और प्रस्तावित कार्ययोजना के कामों को श्रेणीकरण करते हुए भरे जाने के बारे में जानकारी दी।
Trending Videos
मनरेगा में गांवों में काम कराने के साथ ही जॉब कार्डधारकों को रोजगार भी दिया जाता है। भारत सरकार के ग्रामीण और पंचायतीराज मंत्रालय ने काम में पारदर्शिता और कामों की वरीयता के उद्देश्य से ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार कराने की व्यवस्था को हाईटेक कर दिया है। मनरेगा वेबसाइट पर ही मंत्रालय की तरफ से युक्तधारा पोर्टल पर प्रस्तावित कार्ययोजना और बजट तैयार किए जाने का प्रावधान किया है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत की आईडी बनेगी। युक्तधारा पोर्टल पर प्रत्येक ग्राम पंचायत का नाम भरा जाएगा। इस पर पंचायत सचिव या ग्राम रोजगार सेवक ही कार्ययोजना को फीड करा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यावरण और जल संरक्षण के कामों को दी जाएगी वरीयता
मनरेगा में वैसे तो जॉब कार्डधारक परिवारों को रोजगार दिया जाना प्राथमिकता है। श्रमिकों को रोजगार दिए जाने के लिए गांवों में काम कराया जाता है। आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, पौधों की देखभाल, जल संरक्षण में कुआं, तालाब, पोखर और झीलों का जीर्णोद्धार कराया जाना शामिल है। वहीं, कुओं और हैंडपंपों के पास सोकपिट भी बनवाए जाते हैं। ऐसे कामों को कार्ययोजना में वरीयता में शामिल किया जाएगा। -रवि प्रकाश सिंह, श्रम रोजगार उपायुक्त
सभी एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को युक्तधारा का दिया गया प्रशिक्षण
मनरेगा में आगामी साल की तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के लिए युक्तधारा पोर्टल पर काम किए जाने का अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मुख्यालय सौरभ रस्तोगी ने सभी एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को वर्चुअल संवाद कर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वर्चुअल संवाद में युक्तधारा पोर्टल पर आईडी बनाने, ग्राम पंचायत का नाम भरने और प्रस्तावित कार्ययोजना के कामों को श्रेणीकरण करते हुए भरे जाने के बारे में जानकारी दी।