हरदोई। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत नयागांव मुबारकपुर में कराए गए कार्याें की पोल ग्रामीणों ने सीडीओ के सामने खोल दी। सब कुछ दुरुस्त होने का दावा कर रहे अधिकारियों के सामने ही ग्राम प्रधान ने 15 मकानों में पानी न आने की बात कही। इस पर सीडीओ ने जल निगम के जिम्मेदारों से नाराजगी जताते हुए आपूर्ति दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
नयागांव मुबारकपुर ग्रामीण पेयजल योजना का निर्माण 546.55 लाख रुपये से कराया गया है। इसके तहत एक नलकूप, एक पंप हाउस, एक पानी की टंकी, चार दिवारी, 12.732 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन और 784 मकानों में पाइप लाइन का कनेक्शन किए जाने का दावा विभागीय अधिकारियों का है। रविवार काे सीडीओ सान्या छाबड़ा ने नयागांव पहुंचकर परियोजना की जमीनी हकीकत देखी। इस दौरान ग्राम प्रधान सुंदरलाल ने बताया कि 15 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता नवनीत सिंह को दिए। सीडीओ ने कहा कि रोस्टर के मुताबिक जलापूर्ति हर हाल में की जाए। ग्रामीणों से कहा कि जलापूर्ति में समस्या होने पर टोलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जल निगम के अवर अभियंता सुधीर कुमार भी मौजूद रहे।