सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   She married a second time to have a child, then stole her sister-in-law's newborn son and took it back to her first husband; both arrested.

Hardoi News: बच्चे के लिए की दूसरी शादी, फिर ननद का नवजात बेटा चोरी कर गई पहले पति के पास, दोनों गिरफ्तार

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 07 Dec 2025 10:38 PM IST
विज्ञापन
She married a second time to have a child, then stole her sister-in-law's newborn son and took it back to her first husband; both arrested.
विज्ञापन
संडीला। पांच साल बाद भी बच्चा न होने पर महिला ने बेगमगंज निवासी युवक से दूसरी शादी कर ली। इसके लगभग आठ माह बाद युवक की बहन के बेटा हुआ।
Trending Videos

नवजात के एक माह का होने पर युवती नवजात और नकदी-जेवर लेकर पहले पति के पास चली गई। घर से ले जाए गए दो मोबाइल को सर्विलांस पर लगाए जाने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। महिला और उसके पहले पति को नवजात के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।
बेगमगंज निवासी विजय मजदूरी करते हैं। उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है। दादी गजरानी के साथ रहने वाले विजय की शादी चचेरी भाभी सोनी ने मोहिनी नाम की युवती से तय कराई थी। नौ अप्रैल 2025 को आर्य समाज में दोनों की शादी हुई थी। इसके बाद मोहिनी बेगमगंज में विजय के साथ ही रहने लगी। विजय के मुताबिक, उसकी बहन पूनम गर्भवती थी। प्रसव के लिए वह अपने मायके बेगमगंज आई। एक नवंबर को उसने बेटे को जन्म दिया। घर में उत्सव का माहौल था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीच तीन दिसंबर की रात मोहिनी अचानक घर से गायब हो गई। घर से नवजात, 30 हजार रुपये, सोने चांदी के जेवर और दो मोबाइल भी गायब हो गए। परिजनों ने नवजात और मोहिनी की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। विजय ने संडीला में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
कोतवाल विद्या सागर पाल का दावा है कि रविवार को उन्नाव रोड तिराहे के पास मोहिनी को नवजात और उसके पहले पति लखनऊ के दुबग्गा निवासी अमित के साथ पकड़ लिया गया। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि मोहिनी के बच्चे नहीं हो रहे थे। इस कारण उसने दूसरी शादी की थी। इसी बीच उसकी ननद को बेटा हुआ तो लालच में वह बेटा लेकर चली गई। नवजात सकुशल मिल गया है। साथ ही चोरी गए दो मोबाइल, चांदी की आठ बिछिया और 1057 रुपये भी बरामद हुए हैं।


सोनी की थी मोहिनी से दोस्ती
विजय की भाभी सोनी लखनऊ में लोगो के यहां खाना बनाने का काम करती हैं। मोहिनी भी लखनऊ में यही काम करती हैं। दोनों के बीच जान पहचान होने के बाद गहरी दोस्ती हो गई। सोनी का दावा है कि मोहिनी ने उसे बताया था कि पति बहुत परेशान करता है। शादी के पांच साल बाद भी बच्चे न होने की बात भी उसने कही थी। इस पर सोनी ने उसकी शादी अपने पारिवारिक देवर विजय से करा दी थी। घटना के बाद सोनी भी सकते में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed