{"_id":"68cc46e9bbe08bd7920a3564","slug":"amid-the-hype-of-the-healthy-women-empowered-campaign-a-pregnant-woman-and-a-child-died-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-137606-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: स्वस्थ नारी सशक्त अभियान की धूम के बीच प्रसूता और गर्भवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: स्वस्थ नारी सशक्त अभियान की धूम के बीच प्रसूता और गर्भवती की मौत
विज्ञापन

फोटो-26-रेनू दीक्षित। स्रोत परिजन
विज्ञापन
हरदोई। स्वस्थ नारी सशक्त अभियान की धूम के बीच प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।
पिहानी और पचदेवरा थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की माैत हो गई। पिहानी में मृत बच्चे को जन्म देने के बाद हरदोई रेफर की गई प्रसूता ने दम तोड़ दिया तो पचदेवरा में झोलाछाप की दवा से गर्भवती की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
केस - 1
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बेलाकपूरपुर निवासी सुमन कुमारी के मुताबिक उनकी बहू अलका दीक्षित (28) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात उसे पिहानी स्थित पिहानी मैटरनिटी सेंटर में भर्ती कराया गया था। सुमन का दावा है कि यहां तैनात डॉ. निदा ने प्रसव के लिए 25,000 रुपये जमा कराए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह अलका का ऑपरेशन से प्रसव हुआ। मृत बच्चे को अलका ने जन्म दिया। सुमन का कहना है कि प्रसव के बाद डॉ. ने अलका को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया कि हरदाेई ले जाते समय रास्ते में अलका की मौत हो गई। उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस को तहरीर देंगे। डॉ. निदा का कहना है कि मृत बच्चे का जन्म हुआ था। कॉर्डियो की समस्या होने पर अलका को हरदोई रेफर किया गया था। इसके बाद क्या हुआ। इसकी कोई जानकारी नहीं है। कोतवाल छोटेलाल ने कोई तहरीर मिलने से इन्कार किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी घटना संज्ञान में न होने की बात कही है।
केस- 2
पचदेवरा थाना क्षेत्र के घसा गांव निवासी सोने जाटव की पत्नी रेनू (30) गर्भवती थीं। सोनू के मुताबिक बुधवार शाम रेनू की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक शख्स घर आकर रेनू को दवा देने की बात कही। रेनू के चचिया ससुर छेदालाल के मुताबिक दवा खाते ही रेनू की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उसे आमतारा गांव में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह फर्रुखाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ छेदालाल ने पुलिस को तहरीर दी। घटना के बाद संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर भाग निकला। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पिहानी और पचदेवरा थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की माैत हो गई। पिहानी में मृत बच्चे को जन्म देने के बाद हरदोई रेफर की गई प्रसूता ने दम तोड़ दिया तो पचदेवरा में झोलाछाप की दवा से गर्भवती की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
केस - 1
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बेलाकपूरपुर निवासी सुमन कुमारी के मुताबिक उनकी बहू अलका दीक्षित (28) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात उसे पिहानी स्थित पिहानी मैटरनिटी सेंटर में भर्ती कराया गया था। सुमन का दावा है कि यहां तैनात डॉ. निदा ने प्रसव के लिए 25,000 रुपये जमा कराए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह अलका का ऑपरेशन से प्रसव हुआ। मृत बच्चे को अलका ने जन्म दिया। सुमन का कहना है कि प्रसव के बाद डॉ. ने अलका को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया कि हरदाेई ले जाते समय रास्ते में अलका की मौत हो गई। उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस को तहरीर देंगे। डॉ. निदा का कहना है कि मृत बच्चे का जन्म हुआ था। कॉर्डियो की समस्या होने पर अलका को हरदोई रेफर किया गया था। इसके बाद क्या हुआ। इसकी कोई जानकारी नहीं है। कोतवाल छोटेलाल ने कोई तहरीर मिलने से इन्कार किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी घटना संज्ञान में न होने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस- 2
पचदेवरा थाना क्षेत्र के घसा गांव निवासी सोने जाटव की पत्नी रेनू (30) गर्भवती थीं। सोनू के मुताबिक बुधवार शाम रेनू की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक शख्स घर आकर रेनू को दवा देने की बात कही। रेनू के चचिया ससुर छेदालाल के मुताबिक दवा खाते ही रेनू की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उसे आमतारा गांव में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह फर्रुखाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ छेदालाल ने पुलिस को तहरीर दी। घटना के बाद संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर भाग निकला। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।