{"_id":"68cc4776f0f704c1ae08a304","slug":"budget-has-been-arranged-work-will-not-be-completed-before-the-festival-hardoi-news-c-213-1-hra1001-137594-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: बजट का कर लिया इंतजाम त्योहार से पहले नहीं हो पाएगा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: बजट का कर लिया इंतजाम त्योहार से पहले नहीं हो पाएगा काम
विज्ञापन

फोटो-03- मुख्य डाकघर के पास सड़क पर हुए गड्ढे। संवाद
विज्ञापन
हरदाेई। शहर के मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने के लिए नगरीय निकाय ने रुपये का तो इंतजाम कर लिया गया है पर मुख्यमंत्री की नवरात्र तक मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने की समयसीमा में काम नहीं हो पाएगा।
नगर पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों के गड्ढे भरवाए जाने और मरम्मत के लिए करीब 31,00,000 रुपये निकाय की मद से जुटाए हैं। मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने की कार्ययोजना बनाई है लेकिन निविदा प्रक्रिया में लगने वाले समय से नवरात्र तक मार्गों पर काम हो पाने में संशय है।
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों के मार्गों को नवरात्र तक गड्ढामुक्त बनाए जाने की वरीयता दी है। जिले में नगर पालिका हरदोई की तरफ से मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने और मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू कराई गई है। बताया कि नगर पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त और मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बना ली है जिससे शहर की सुंदरता पर मार्गों के गड्ढों के दाग को मिटाया जाएगा।
नगर पालिका ने गांधी तिराहे से कलक्ट्रेट गेट, डीएम चौराहे से अमर जवान चौक, रेलवेगंज में मंगलीपुरवा तिराहा, बड़कौनू चौराहे से मंदिर तक, कैनाल रोड, कोयल बाग कॉलोनी की सभी चार गली, नुमाइश पुरवा में गली, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से वाजपेयी चौराहा, आनंद सिनेमा के पास आदि मार्गों को गड्ढामुक्त बनवाया जाना शामिल है। इन मार्गों पर काम कराए जाने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन निविदा प्रक्रिया के लिए करीब 15 दिन का समय चाहिए होता है जिससे नवरात्र तक मार्गों को गड्ढामुक्त बनाया जाना संभव नहीं दिख रहा है।
--
कमेटी ने सर्वे कर चिह्नित किए शहर के गड्ढे वाले मार्ग
नगर पालिका के अधीन आने वाले मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने के लिए मार्गों को चिह्नित करा लिया गया है। डीएम अनुनय झा ने गड्ढे वाले मार्गों को चिह्नित किए जाने के लिए कमेटी का गठन किया था। पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नामित किया था। कमेटी की तरफ से गड्ढे वाले मार्गों को चिह्नित कर रिपोर्ट दी गई थी। डीएम ने गड्ढों को भरवाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कराई है।
-- -
जल्द शुरू कराया जाएगा काम
शहर के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त कराए जाने के लिए वैसे तो निकाय को गड्ढामुक्त योजना में रुपये नहीं मिले हैं। वहीं डीएम के आदेश पर तैयार कराई गई कार्ययोजना में शामिल मार्गाें के गड्ढाें भराए जाने और मार्गों की मरम्मत कराए जाने के लिए निकाय की तरफ से करीब 31,00,000 रुपये की व्यवस्था की गई। निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। -रामेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

नगर पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों के गड्ढे भरवाए जाने और मरम्मत के लिए करीब 31,00,000 रुपये निकाय की मद से जुटाए हैं। मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने की कार्ययोजना बनाई है लेकिन निविदा प्रक्रिया में लगने वाले समय से नवरात्र तक मार्गों पर काम हो पाने में संशय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों के मार्गों को नवरात्र तक गड्ढामुक्त बनाए जाने की वरीयता दी है। जिले में नगर पालिका हरदोई की तरफ से मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने और मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू कराई गई है। बताया कि नगर पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त और मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बना ली है जिससे शहर की सुंदरता पर मार्गों के गड्ढों के दाग को मिटाया जाएगा।
नगर पालिका ने गांधी तिराहे से कलक्ट्रेट गेट, डीएम चौराहे से अमर जवान चौक, रेलवेगंज में मंगलीपुरवा तिराहा, बड़कौनू चौराहे से मंदिर तक, कैनाल रोड, कोयल बाग कॉलोनी की सभी चार गली, नुमाइश पुरवा में गली, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से वाजपेयी चौराहा, आनंद सिनेमा के पास आदि मार्गों को गड्ढामुक्त बनवाया जाना शामिल है। इन मार्गों पर काम कराए जाने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन निविदा प्रक्रिया के लिए करीब 15 दिन का समय चाहिए होता है जिससे नवरात्र तक मार्गों को गड्ढामुक्त बनाया जाना संभव नहीं दिख रहा है।
कमेटी ने सर्वे कर चिह्नित किए शहर के गड्ढे वाले मार्ग
नगर पालिका के अधीन आने वाले मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने के लिए मार्गों को चिह्नित करा लिया गया है। डीएम अनुनय झा ने गड्ढे वाले मार्गों को चिह्नित किए जाने के लिए कमेटी का गठन किया था। पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नामित किया था। कमेटी की तरफ से गड्ढे वाले मार्गों को चिह्नित कर रिपोर्ट दी गई थी। डीएम ने गड्ढों को भरवाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कराई है।
जल्द शुरू कराया जाएगा काम
शहर के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त कराए जाने के लिए वैसे तो निकाय को गड्ढामुक्त योजना में रुपये नहीं मिले हैं। वहीं डीएम के आदेश पर तैयार कराई गई कार्ययोजना में शामिल मार्गाें के गड्ढाें भराए जाने और मार्गों की मरम्मत कराए जाने के लिए निकाय की तरफ से करीब 31,00,000 रुपये की व्यवस्था की गई। निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। -रामेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका
फोटो-03- मुख्य डाकघर के पास सड़क पर हुए गड्ढे। संवाद