सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Neeraj Jadon, who has made a place in the hearts of the people, is on his journey to Aligarh, Ashok is the new SP.

Hardoi News: जनता के दिल में घर कर अलीगढ़ के सफर पर निकले नीरज जादौन, अशोक नए एसपी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
Neeraj Jadon, who has made a place in the hearts of the people, is on his journey to Aligarh, Ashok is the new SP.
फोटो-27-अशेाक कुमार मीना। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
हरदोई। तकरीबन 14 माह के कार्यकाल में सीधे जनता के दिल में उतर चुके एसपी नीरज कुमार जादौन का शासन ने तबादला कर दिया। बृहस्पतिवार को जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक उन्हें अब अलीगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके बैच (2015) के ही अशोक कुमार मीना को हरदोई का एसपी बनाया गया है। वह अभी तक सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक थे।
loader

बीते वर्ष 14 जुलाई को शासन ने नीरज कुमार जादौन को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया था। लगभग 14 माह के कार्यकाल में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे पुलिस कर्मियों की हौसलाफजाई भी की गई। मनमानी और लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर नीरज जादौन लगातार कार्रवाई करते रहे। उनकी जनसुनवाई में हर रोज बड़ी संख्या में जनता पहुंचती थी। जनसुनवाई में उन्होंने पर्ची सिस्टम लागू कर रखा था। हर शिकायत पर दिए गए निर्देश और हुई कार्रवाई का ब्योरा रखा जाता था। उनकी ईमानदार और निष्पक्ष कार्यशैली के कारण वह सीधे जनता से घुलमिल गए थे। बिना कोई दबाव माने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए भी उनकी अलग पहचान बनी थी। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस नीरज कुमार जादौन के तबादले की जानकारी पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उनसे मिलने और भविष्य के कार्यकाल की शुभकामनाएं देनें पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनसेट
यातायात व्यवस्था काफी सुधरी पर बहुत कुछ होना बाकी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद की। सभी थाना क्षेत्रों में यातायात निरीक्षक तैनात किए। काफी हद तक सुधार भी हुआ, लेकिन जैसे परिणाम की उम्मीद की जा रही थी, वैसा परिणाम नहीं आया। पुलिस अधीक्षक हरदोई बनकर आ रहे अशोक कुमार मीना के सामने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की बड़ी चुनौती होगी। साथ ही नीरज जादौन के कार्यकाल में जन ता के बीच बनी एसपी की निष्पक्ष छवि पर भी उतरने की चुनौती अशोक मीना के सामने होगी।

फोटो-27-अशेाक कुमार मीना। स्रोत सोशल मीडिया

फोटो-27-अशेाक कुमार मीना। स्रोत सोशल मीडिया

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed