{"_id":"68cc4785a318420ee600300c","slug":"jewellery-worth-rs-30-lakh-stolen-from-assistant-professors-house-in-86-minutes-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1271368-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से 86 मिनट में समेटे 30 लाख के जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से 86 मिनट में समेटे 30 लाख के जेवर
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के सरॉय थोक पूर्वी में चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के मकान को निशाना बनाया। असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में रसोई की खिड़की के रास्ते घुसे चोरोें ने 30 लाख के जेवर और एक लाख रुपये पार कर दिए। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। पूरी घटना 86 मिनट के अंदर अंजाम दी गई।
शहर में सरॉय थोक पूर्वी निवासी राहुल शुक्ला उन्नाव जनपद के बांगरमऊ स्थित आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके पिता विनोद शुक्ला की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां सुनीता देवी और पत्नी अंजू के साथ रहते हैं। इन दिनों उनकी मां उनके ननिहाल शाहजहांपुर में हैं। रोज की तरह बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे वह ड्यूटी पर चले गए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थीं। उनके दांत में दर्द हो रहा था। वह दोपहर 1.20 बजे मुन्नेमियां चौराहा स्थित एक डेंटल क्लीनिक से दवा लेने के लिए घर से निकल गई थीं। राहुल के मुताबिक उनकी पत्नी दवा लेकर 2:46 बजे वापस आईं। अंदर जाने पर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।
दावा है कि चोर किचन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। राहुल का दावा है कि चोर लॉकर में रखीं पांच सोने की चेन, 15 सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी झुमके, मांगबेदी, मंगलसूत्र, लॉकेट लगा माला, कमरपेटी, पायल, चांदी के सिक्के ले गए। अलमारी में रखा एक लाख रुपये भी अपने साथ ले गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोर गिरफ्तार किए जाएंगे।
पीड़ित की पत्नी की बिगड़ी तबीयत
राहुल ने बताया कि लॉकर में सबसे ज्यादा जेवर पत्नी के ही थे। चोरी के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है। देर शाम उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया।

शहर में सरॉय थोक पूर्वी निवासी राहुल शुक्ला उन्नाव जनपद के बांगरमऊ स्थित आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके पिता विनोद शुक्ला की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां सुनीता देवी और पत्नी अंजू के साथ रहते हैं। इन दिनों उनकी मां उनके ननिहाल शाहजहांपुर में हैं। रोज की तरह बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे वह ड्यूटी पर चले गए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थीं। उनके दांत में दर्द हो रहा था। वह दोपहर 1.20 बजे मुन्नेमियां चौराहा स्थित एक डेंटल क्लीनिक से दवा लेने के लिए घर से निकल गई थीं। राहुल के मुताबिक उनकी पत्नी दवा लेकर 2:46 बजे वापस आईं। अंदर जाने पर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दावा है कि चोर किचन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। राहुल का दावा है कि चोर लॉकर में रखीं पांच सोने की चेन, 15 सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी झुमके, मांगबेदी, मंगलसूत्र, लॉकेट लगा माला, कमरपेटी, पायल, चांदी के सिक्के ले गए। अलमारी में रखा एक लाख रुपये भी अपने साथ ले गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोर गिरफ्तार किए जाएंगे।
पीड़ित की पत्नी की बिगड़ी तबीयत
राहुल ने बताया कि लॉकर में सबसे ज्यादा जेवर पत्नी के ही थे। चोरी के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है। देर शाम उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया।