{"_id":"693afcb64b17dddbb006dd63","slug":"bhajjapurwa-road-will-be-constructed-from-bharigwan-aureni-road-at-a-cost-of-rs-113-crore-hardoi-news-c-213-1-hra1001-141659-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 1.13 करोड़ से बनेगी भरिगवां-औरेनी मार्ग से भज्जापुरवा मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 1.13 करोड़ से बनेगी भरिगवां-औरेनी मार्ग से भज्जापुरवा मार्ग
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। भज्जापुरवा गांव के लिए भी पक्की सड़क बनेगी। गांवों की बसावटों और आबादी को पक्के मार्गों से जोड़े जाने की योजना में शासन ने भरिगवां-औरैनी मार्ग से भज्जापुरवा तक करीब दो किलोमीटर लंबाई में सड़क बनाए जाने की मंजूरी दी है। शासन ने सड़क बनवाए जाने के लिए 1.13 करोड़ रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। लोक निर्माण विभाग ने काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
बसावटों और आबादी को पक्के मार्गों से जोड़े जाने की योजना में शासन ने डामरीकृत मार्ग बनवाए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावों पर मंजूरी देना शुरू की है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में शासन ने भरिगवां-औरेनी मार्ग से भज्जापुरवा मिसिंग लिंक मार्ग को बनवाए जाने पर मुहर लगा दी है। मिसिंग लिंक मार्ग को बनवाए जाने के लिए एक करोड़, 13 लाख, 59 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।
वहीं, काम कराने के लिए 65 लाख, 88 हजार रुपये भी विभाग को दे दिए हैं। लोक निर्माण विभाग ने काम कराए जाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करा दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम भी शुरू कराया जाएगा। इससे भज्जापुरवा सहित मार्ग से जुड़े अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
-- -
बसावटों और आबादी को भी पक्की सड़कों से जोड़े जाने की योजना में शासन से स्वीकृति मिलनी शुरू हो गई है। भज्जापुरवा मिसिंग लिंक मार्ग को भी बनवाए जाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक
Trending Videos
बसावटों और आबादी को पक्के मार्गों से जोड़े जाने की योजना में शासन ने डामरीकृत मार्ग बनवाए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावों पर मंजूरी देना शुरू की है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में शासन ने भरिगवां-औरेनी मार्ग से भज्जापुरवा मिसिंग लिंक मार्ग को बनवाए जाने पर मुहर लगा दी है। मिसिंग लिंक मार्ग को बनवाए जाने के लिए एक करोड़, 13 लाख, 59 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, काम कराने के लिए 65 लाख, 88 हजार रुपये भी विभाग को दे दिए हैं। लोक निर्माण विभाग ने काम कराए जाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करा दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम भी शुरू कराया जाएगा। इससे भज्जापुरवा सहित मार्ग से जुड़े अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
बसावटों और आबादी को भी पक्की सड़कों से जोड़े जाने की योजना में शासन से स्वीकृति मिलनी शुरू हो गई है। भज्जापुरवा मिसिंग लिंक मार्ग को भी बनवाए जाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक