{"_id":"693afcf5aac6cb77050629ed","slug":"two-accountants-suspended-for-demanding-money-from-measuring-the-lease-to-leasing-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-141691-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पट्टे की पैमाइश से लेकर पट्टा करने तक को रुपये मांगने में दो लेखपाल निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पट्टे की पैमाइश से लेकर पट्टा करने तक को रुपये मांगने में दो लेखपाल निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
मल्लावां। राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मनमानी थम नहीं रही है। कहीं पट्टा कराने तो कहीं पट्टे की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल रुपयों की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही दो मामलों के ऑडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को वायरल हो गए। वायरल हुए ऑडियो और पहले से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर बिलग्राम के उपजिलाधिकारी एनराम ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई हैं।
प्रकरण-1
डेढ लाख रुपये मांगने का ऑडियो वायरल
मल्लावां कोतवाली और बिलग्राम तहसील क्षेत्र के राजेपुर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र की जमीन पर कब्जा कराने के लिए लेखपाल स्मिता पटेल ने 1.50 लाख रुपये मांगे। राजेपुर निवासी जयसिंह और लेखपाल स्मिता पटेल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करता है। मामले को लेकर लेखपाल पर लग रहे आरोपों और ऑडियो के वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
प्रकरण-2
ऑनलाइन ले लिए रुपये, काम भी नहीं किया
मल्लावां कोतवाली और बिलग्राम तहसील क्षेत्र के जरेरा निवासी रामू शर्मा से पट्टा पैमाइश के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकित सिंह ने रुपये मांगे। आरोप है कि रामू ने अंकित सिंह के बैंक खाते में ऑनलाइन रुपये भी भेज दिए। इसके बावजूद उनकी पट्टे की भूमि की न ताो पैमाइश कराई गई और न ही कब्जा दिलाया गया। इससे संंबंधित एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करता है। मामले की शिकायत और ऑडियो संज्ञान में आने पर अंकित सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।
बिना नोटिस दिए चार दिवारी गिरवाने के मामले ने भी पकड़ा तूल
राजेपुर में सीमेंटेड चारदिवारी बिना किसी नोटिस के गिराए जाने का मामला तू पकड़ गया है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने डीएम को शिकायत भेजी है। बताया कि वर्ष 1996 में गौरी चौराहा के पास तत्काली प्रधान ने उनका एक आवासीय पट्टा किया था। तब से वह इस जमीन पर काबिज हैं। 27 नवंबर को सीमेंट की चार दिवारी खड़ी की थी। आरोप है कि बुधवार की दोपहर कार्यवाहक तहसीलदार और लेखपाल बिना नोटिस के जेसीबी से चार दिवारी गिरवाने लगे। इसके बारे में पूछने पर तहसीलदार ने अभद्रता की। इस मामले को लेकर एसडीएम बिलग्राम एनराम ने बताया कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया है। उधर दूसरी ओर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि है कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos
प्रकरण-1
डेढ लाख रुपये मांगने का ऑडियो वायरल
मल्लावां कोतवाली और बिलग्राम तहसील क्षेत्र के राजेपुर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र की जमीन पर कब्जा कराने के लिए लेखपाल स्मिता पटेल ने 1.50 लाख रुपये मांगे। राजेपुर निवासी जयसिंह और लेखपाल स्मिता पटेल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करता है। मामले को लेकर लेखपाल पर लग रहे आरोपों और ऑडियो के वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकरण-2
ऑनलाइन ले लिए रुपये, काम भी नहीं किया
मल्लावां कोतवाली और बिलग्राम तहसील क्षेत्र के जरेरा निवासी रामू शर्मा से पट्टा पैमाइश के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकित सिंह ने रुपये मांगे। आरोप है कि रामू ने अंकित सिंह के बैंक खाते में ऑनलाइन रुपये भी भेज दिए। इसके बावजूद उनकी पट्टे की भूमि की न ताो पैमाइश कराई गई और न ही कब्जा दिलाया गया। इससे संंबंधित एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करता है। मामले की शिकायत और ऑडियो संज्ञान में आने पर अंकित सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।
बिना नोटिस दिए चार दिवारी गिरवाने के मामले ने भी पकड़ा तूल
राजेपुर में सीमेंटेड चारदिवारी बिना किसी नोटिस के गिराए जाने का मामला तू पकड़ गया है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने डीएम को शिकायत भेजी है। बताया कि वर्ष 1996 में गौरी चौराहा के पास तत्काली प्रधान ने उनका एक आवासीय पट्टा किया था। तब से वह इस जमीन पर काबिज हैं। 27 नवंबर को सीमेंट की चार दिवारी खड़ी की थी। आरोप है कि बुधवार की दोपहर कार्यवाहक तहसीलदार और लेखपाल बिना नोटिस के जेसीबी से चार दिवारी गिरवाने लगे। इसके बारे में पूछने पर तहसीलदार ने अभद्रता की। इस मामले को लेकर एसडीएम बिलग्राम एनराम ने बताया कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया है। उधर दूसरी ओर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि है कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग प्रदर्शन करेंगे।