{"_id":"696680f57b29183a100b781d","slug":"dirty-water-should-not-enter-homes-connections-are-being-made-over-drains-hardoi-news-c-213-1-hra1001-143287-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: घरों में न जाए गंदा पानी, नालियों के ऊपर से किए जा रहे कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: घरों में न जाए गंदा पानी, नालियों के ऊपर से किए जा रहे कनेक्शन
विज्ञापन
फोटो 19: 12 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबर।
विज्ञापन
हरदोई। घरों में दी जाने वाली जलापूर्ति में शुद्ध और साफ पानी ही दिया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकाय और जल निगम नगरीय ने काम शुरू करा दिया है। शहर के मोहल्लों में घरों को जलापूर्ति के लिए नालियों के ऊपर से पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं। नालियों के ऊपर से कनेक्शन दिए जाने से लीकेज के दौरान लोगों को पानी भले ही कम मिले लेकिन गंदा और बदबूदार नालियों का पानी न जाने पाए।
शहर के लोगों को नगरीय निकाय के माध्यम से ओवरहेड पानी की टंकी और नलकूपों के माध्यम से सीधे जलापूर्ति की जाती है। घरों को दी जाने वाली जलापूर्ति के लिए मार्ग और गलियों के मध्य भाग में भूमिगत पाइपलाइन डलवाई गई है। इन पाइप लाइनों से घरों को पानी की आपूर्ति के लिए जोड़े जाने वाले पाइप को नाले-नालियों से होकर निकाला गया है। नाले-नालियों से होकर पाइपलाइन के कारण लीकेज और पाइप के क्षतिग्रस्त होने पर घरों में आने वाला पानी गंदा और बदूबदार आने लगता है जिससे लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।
शहर के लोगों को पाइपलाइन जलापूर्ति में होने वाली दिक्कतों से जुड़ी खबर को अमर उजाला ने ‘नाले-नालियों से निकली पाइपलाइन, लीकेज पर आता गंदा पानी’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद लोगों की दिक्कतों को नगरीय निकाय और जल निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। नगरीय निकाय और जल निगम के अधिकारियों ने नाले-नालियों से निकले घरों के लिए जाने वाली पाइपलाइन के स्थान पर नाली के ऊपर से लोहे के पाइप लगवाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे पाइपलाइन में लीकेज होने पर नाले-नालियों का गंदा और बदबूदार पानी घरों के पानी में नहीं जाने पाएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि घरों को जाने वाली पाइपलाइन जलापूर्ति की व्यवस्था में सुधार कराया जा रहा है। घरों को अब ऊपर से पाइपलाइन डलवाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
Trending Videos
शहर के लोगों को नगरीय निकाय के माध्यम से ओवरहेड पानी की टंकी और नलकूपों के माध्यम से सीधे जलापूर्ति की जाती है। घरों को दी जाने वाली जलापूर्ति के लिए मार्ग और गलियों के मध्य भाग में भूमिगत पाइपलाइन डलवाई गई है। इन पाइप लाइनों से घरों को पानी की आपूर्ति के लिए जोड़े जाने वाले पाइप को नाले-नालियों से होकर निकाला गया है। नाले-नालियों से होकर पाइपलाइन के कारण लीकेज और पाइप के क्षतिग्रस्त होने पर घरों में आने वाला पानी गंदा और बदूबदार आने लगता है जिससे लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के लोगों को पाइपलाइन जलापूर्ति में होने वाली दिक्कतों से जुड़ी खबर को अमर उजाला ने ‘नाले-नालियों से निकली पाइपलाइन, लीकेज पर आता गंदा पानी’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद लोगों की दिक्कतों को नगरीय निकाय और जल निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। नगरीय निकाय और जल निगम के अधिकारियों ने नाले-नालियों से निकले घरों के लिए जाने वाली पाइपलाइन के स्थान पर नाली के ऊपर से लोहे के पाइप लगवाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे पाइपलाइन में लीकेज होने पर नाले-नालियों का गंदा और बदबूदार पानी घरों के पानी में नहीं जाने पाएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि घरों को जाने वाली पाइपलाइन जलापूर्ति की व्यवस्था में सुधार कराया जा रहा है। घरों को अब ऊपर से पाइपलाइन डलवाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।