{"_id":"6966814ea2c85c659805e40f","slug":"the-sun-was-helpless-in-front-of-the-cold-winds-the-minimum-temperature-was-45-degrees-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143303-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सर्द हवाओं के आगे बेबस रही धूप, न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सर्द हवाओं के आगे बेबस रही धूप, न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। बीते चार दिनों के बाद मंगलवार को तड़के उठे लोगों का कोहरे से सामना हुआ। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकल आई,
लेकिन पूरे दिन सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। दिन भर धूप भले ही अच्छी रही, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से बेअसर रही। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। न्यूनतम पारा भी कम होकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे लोगों को शाम होते ही कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ।मौसम में बदलाव के बाद बीते चार दिन से धूप के दर्शन हो रहे हैं। इससे दिन में तो सर्दी कुछ कम हुई थी, लेकिन रात में ठंडक अधिक हो रही थी।
मंगलगवार को एक बार फिर तड़के कोहरा नजर आया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो गया। दिन भर धूप तो रही, लेकिन सर्द हवाएं चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही। इससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। इससे बचने के लिए लोग घरों में हीटर और बाहर अलाव तापते नजर आए। अंधेरा होने के साथ ही गलन भी बढ़ गई, इससे लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास हुआ।
मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम 04.5 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता सुबह 94 और शाम को 54 प्रतिशत दर्ज की गई। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही।
Trending Videos
लेकिन पूरे दिन सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। दिन भर धूप भले ही अच्छी रही, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से बेअसर रही। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। न्यूनतम पारा भी कम होकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे लोगों को शाम होते ही कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ।मौसम में बदलाव के बाद बीते चार दिन से धूप के दर्शन हो रहे हैं। इससे दिन में तो सर्दी कुछ कम हुई थी, लेकिन रात में ठंडक अधिक हो रही थी।
मंगलगवार को एक बार फिर तड़के कोहरा नजर आया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो गया। दिन भर धूप तो रही, लेकिन सर्द हवाएं चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही। इससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। इससे बचने के लिए लोग घरों में हीटर और बाहर अलाव तापते नजर आए। अंधेरा होने के साथ ही गलन भी बढ़ गई, इससे लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम 04.5 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता सुबह 94 और शाम को 54 प्रतिशत दर्ज की गई। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही।