{"_id":"6966811df226e860800cc9d5","slug":"smelly-and-dirty-water-also-comes-from-the-pipeline-coming-out-of-the-drains-hardoi-news-c-213-1-hra1001-143279-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: नालियों से निकली पाइपलाइन से बदबूदार और गंदा पानी भी आ जाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: नालियों से निकली पाइपलाइन से बदबूदार और गंदा पानी भी आ जाता
विज्ञापन
फोटो 15: मोहल्ला नेहरू नगर में घर में जाती पाइप लाइन। संवाद
विज्ञापन
माधौगंज। नगर की आबादी को शुद्ध जल की आपूर्ति नगर पंचायत के माध्यम से की जा रही है। शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी बनाई गई है। नगर पंचायत की करीब 20,000 आबादी के लिए पानी आपूर्ति के लिए 886 कनेक्शन दिए गए हैं।
जल की आपूर्ति के लिए नगर के सभी वार्डों में पाइपलाइन पड़ी है। घरों को कनेक्शन मुख्य पाइप लाइन से नलियों से होकर गए हैं। इससे कई बार आबादी को बदबूदार और गंदा पानी भी पाइपलाइन से मिलता है जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। शुद्ध और साफ पानी के लिए कुछ लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। वहीं, कुछ लोगों ने घरों में सबमर्सिबल पंप भी लगवा रखे हैं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में पानी के कनेक्शन 886 हैं। आबादी वर्ष 2011 में 11,523 थी। वर्तमान में लगभग 20,000 है। नगर पंचायत में पानी की टंकी बनी है। टंकी की सफाई वर्ष 2025 में हुई थी। टंकी की सफाई की कार्यवाही की गई है जल्द ही सफाई होगी जिससे लोगों को साफ पानी मिलेगा। साफ और शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास किए जाते हैं।
नगर पंचायत में लगभग 2,000 घर होंगे और कनेक्शन मात्र 886 हैं। शेष घरों में हैंडपंप और सबमर्सिबल पंप का लोग पानी प्रयोग करते हैं। मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी, अंबेडकरनगर में पानी की सप्लाई बहुत धीरे होने के कारण पानी कभी-कभी पहुंचता ही नहीं जिससे लोगों ने पानी की सप्लाई के पाइप में मोटर लगा रखा है।
-- -
नगर के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि टंकी से पानी ठीक आता है, कभी-कभी पानी में बदबू आती है। जब पानी गंदा आने की शिकायत होती है तब लीकेज सही कर दिया जाता है।
-- -
मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं होती। जब तक मोटर न चलाई जाए तब तक घरों को पानी नहीं पहुंचता। कभी-कभी पानी गंदा आने लगता है। जब टंकी की सप्लाई दोबारा शुरू होती है तब फिर ठीक आने लगता है।
Trending Videos
जल की आपूर्ति के लिए नगर के सभी वार्डों में पाइपलाइन पड़ी है। घरों को कनेक्शन मुख्य पाइप लाइन से नलियों से होकर गए हैं। इससे कई बार आबादी को बदबूदार और गंदा पानी भी पाइपलाइन से मिलता है जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। शुद्ध और साफ पानी के लिए कुछ लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। वहीं, कुछ लोगों ने घरों में सबमर्सिबल पंप भी लगवा रखे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में पानी के कनेक्शन 886 हैं। आबादी वर्ष 2011 में 11,523 थी। वर्तमान में लगभग 20,000 है। नगर पंचायत में पानी की टंकी बनी है। टंकी की सफाई वर्ष 2025 में हुई थी। टंकी की सफाई की कार्यवाही की गई है जल्द ही सफाई होगी जिससे लोगों को साफ पानी मिलेगा। साफ और शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास किए जाते हैं।
नगर पंचायत में लगभग 2,000 घर होंगे और कनेक्शन मात्र 886 हैं। शेष घरों में हैंडपंप और सबमर्सिबल पंप का लोग पानी प्रयोग करते हैं। मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी, अंबेडकरनगर में पानी की सप्लाई बहुत धीरे होने के कारण पानी कभी-कभी पहुंचता ही नहीं जिससे लोगों ने पानी की सप्लाई के पाइप में मोटर लगा रखा है।
नगर के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि टंकी से पानी ठीक आता है, कभी-कभी पानी में बदबू आती है। जब पानी गंदा आने की शिकायत होती है तब लीकेज सही कर दिया जाता है।
मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं होती। जब तक मोटर न चलाई जाए तब तक घरों को पानी नहीं पहुंचता। कभी-कभी पानी गंदा आने लगता है। जब टंकी की सप्लाई दोबारा शुरू होती है तब फिर ठीक आने लगता है।