{"_id":"696757553b9dddfb1106407f","slug":"hardoi-news-husband-murdered-his-wife-in-broad-daylight-in-the-police-station-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: थाने में पति ने दिनदहाड़े कर दी पत्नी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: थाने में पति ने दिनदहाड़े कर दी पत्नी की हत्या
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 14 Jan 2026 02:14 PM IST
हरदोई में प्रेमी के साथ गई महिला सोनी को पुलिस ने रविवार दोपहर खोज लिया। पति अनूप उसे फिर से साथ रखने के लिए राजी था। यही वजह थी कि रविवार देर शाम अनूप अपनी बहन और भाई समेत कई रिश्तेदारों के साथ सोनी को मनाने थाने गया था।
सोमवार सुबह भी अनूप अपने बेटे और भाई के साथ थाने गया था। यहां उसने सोनी से साथ ही रहने के लिए कहा। इस दौरान सोनी उसकी तरफ पीठ करके खड़ी हो गई। इस पर तमतमाए अनूप ने सोनी की पीठ में ही तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।सोमवार सुबह पाली थाने में हुई घटना की असली वजह अब तक यही सामने आई है। पाली थाने के गेट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। अनूप अपने भाई और बेटे के साथ सोमवार को थाने तो पहुंचा लेकिन गेट से नहीं आया। दरअसल थाना परिसर में जाने के लिए पंतवारी देवी मंदिर के पीछे स्थित बड़ी फील्ड के पास से ही एक रास्ता है। यह रास्ता सीधे थाना परिसर के अंदर जाता है।इसी रास्ते से अनूप अपने बेटे और भाई के साथ मौके पर गया था। इसके बाद जो घटना हुई उससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई। पीठ में गोली लगने के बाद सोनी कुछ देर तक खड़ी रही और फिर अचानक बेहोश होकर गिर गई। जब घटना हुई तो अनूप से कुछ कदमों की दूरी पर बेटा और भाई खड़े थे। इन लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।
इसकी वजह यह थी कि सोनी के मिल जाने के बाद वह सभी से उसे वापस घर बुलाने की बात ही कह रहा था। सोमवार को हुई घटना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अनूप ने बताया कि उसके साढ़ू ओमपाल शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बक्तावरगंज के रहने वाले हैं। अनूप की पत्नी सोनी को ले जाने वाला सुरजीत भी इसी गांव का है। दरअसल ओमपाल और सुरजीत गुरुग्राम के भांगरटोला में प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करते हैं। एक साल पहले अनूप भी पत्नी सोनी को लेकर गुरुग्राम गया था। उसी फैक्टरी में काम करने लगा था।
सोनी 20 दिन गुरुग्राम में रहने के बाद वापस गांव आ गई थी लेकिन इसी बीच उसकी नजदीकियां सुरजीत से हो गई थीं। सात जनवरी को सोनी के सुरजीत के साथ चले जाने की जानकारी पर वह उसी रात गांव आया था। पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को सोनी को खोज लिया था।
सोनी का मायका बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बुढैनापुर गांव में है। अनूप और सोनी की शादी 16 साल पहले हुई थी। सोनी की मांग में अनूप ने सिंदूर भरा था। दोनों के एक बेटा भी है। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन एक साल पहले सोनी को लेकर दिल्ली जाना अनूप के लिए मुसीबत का सबब बन गया।
वहां सोनी की नजदीकियां हमउम्र लेकिन अविवाहित सुरजीत से हुईं। इन नजदीकियों का नतीजा अब सामने आया है। 16 साल पहले जिस सोनी की मांग अनूप ने भरी थी अब उसकी हत्या कर उसकी अर्थी का इंतजाम कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।