{"_id":"697b987edc6966f5760bd7d4","slug":"fir-against-13-named-and-20-unidentified-persons-for-beating-and-arson-hardoi-news-c-213-1-hra1006-144086-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पिटाई और आग लगाने के आरोप में 13 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पिटाई और आग लगाने के आरोप में 13 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के अंधैया गांव में हुए भूमि विवाद में 13 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियाें ने दंपती समेत सात लोगों की पिटाई कर दी। आरोपियों ने ट्रैक्टर से शौचालय और नल में टक्कर मार दी। अधेड़ ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के कटरी छोछपुर के मजरा अंधैया निवासी सुंदरलाल (55) ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि 26 जनवरी की सुबह पांच बजे वह जानवरों को चारा दे रहे थे। इस दौरान जमीनी विवाद के संबंध में गांव के ही रामकिशोर, फूलचंद, नरेंद्र, धर्मेद्र, योगेंद्र, मानेंद्र, शिवम, राकेश, रामनिवास, गोविंद, रामदास, दिनेश, सुखदेव और 20 अज्ञात लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उनके मकान के पास आ गए।
आरोप है कि आरोपियों ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उनका नल और शौचालय गिरा दिया। आरोपियाें ने बठिया और पतार में आग लगा दी। वह और उनकी पत्नी सियादेवी (52) समेत रामदेवी (50), मनोहर (45), मीना देवी (52), राम खेलावन (40), दशरथ (28), अमित (26) आग बुझाने लगे।
इस दौरान आरोपियों ने सभी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 13 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के कटरी छोछपुर के मजरा अंधैया निवासी सुंदरलाल (55) ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि 26 जनवरी की सुबह पांच बजे वह जानवरों को चारा दे रहे थे। इस दौरान जमीनी विवाद के संबंध में गांव के ही रामकिशोर, फूलचंद, नरेंद्र, धर्मेद्र, योगेंद्र, मानेंद्र, शिवम, राकेश, रामनिवास, गोविंद, रामदास, दिनेश, सुखदेव और 20 अज्ञात लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उनके मकान के पास आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि आरोपियों ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उनका नल और शौचालय गिरा दिया। आरोपियाें ने बठिया और पतार में आग लगा दी। वह और उनकी पत्नी सियादेवी (52) समेत रामदेवी (50), मनोहर (45), मीना देवी (52), राम खेलावन (40), दशरथ (28), अमित (26) आग बुझाने लगे।
इस दौरान आरोपियों ने सभी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 13 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
