{"_id":"633497c8dc920b52476eab04","slug":"hardoi-the-miscreants-arrested-in-the-encounter-robbed-the-bank-friend-hardoi-news-knp7205492189","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोईः मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने की थी बैंकमित्र से लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोईः मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने की थी बैंकमित्र से लूट
विज्ञापन

हरदोई। कछौना मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने संडीला क्षेत्र में बैंक मित्र को गोली मारकर नकदी लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से लूटी गई नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार को घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसपी ने बताया कि संडीला के दुर्गा खेड़ा गांव निवासी ओम प्रकाश बैंक मित्र था। 19 सितंबर की शाम वह बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में टीकर मोड़ के पास बाइक से आए बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी थी।
इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। 22 सितंबर को लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, स्वॉट टीम को लगाया गया था। मंगलवार रात सूचना मिली कि संडीला में हुई लूट की घटना के आरोपी गौसगंज की ओर से गढ़ी कमालपुर होते हुए बाइक से हरदोई-लखनऊ मार्ग की तरफ आ रहे हैं। इस पर कछौना पुलिस और स्वॉट टीम ने आरोपियों के आने का इंतजार किया।
एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। बाइक मोड़ते समय सड़क किनारे कीचड़ होने से उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। तब तक पुलिस टीम पहुंची, तो खुद को घिरे देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की।
इस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता सीतापुर के मछरेहटा थाने के हीरापुर निवासी संतोष तिवारी, सीतापुर के सकरन थाने के बकईया गांव निवासी कल्लू बताया। पूछताछ में दोनों ने बैंक मित्र से गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूटने की बात स्वीकार की।
बताया कि कछौना के चेतरा गांव निवासी मंगतराम उसका साथी है। मंगतराम का बैंक मित्रों से संपर्क रहता है। उसने ओमप्रकाश के बारे में सूचना दी थी। उसके कहने पर घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लूटे गए 1.50 लाख रुपयों को आपस में बांट लिया था।
एसपी ने बताया कि आरोपी संतोष शातिर बदमाश है। उस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कल्लू पर दो मामले दर्ज हैं। आरोपी मंगतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर लूटे गए रुपयों में 52,900 रुपये, बैग, दो तमंचे, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
विज्ञापन

Trending Videos
एसपी ने बताया कि संडीला के दुर्गा खेड़ा गांव निवासी ओम प्रकाश बैंक मित्र था। 19 सितंबर की शाम वह बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में टीकर मोड़ के पास बाइक से आए बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। 22 सितंबर को लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, स्वॉट टीम को लगाया गया था। मंगलवार रात सूचना मिली कि संडीला में हुई लूट की घटना के आरोपी गौसगंज की ओर से गढ़ी कमालपुर होते हुए बाइक से हरदोई-लखनऊ मार्ग की तरफ आ रहे हैं। इस पर कछौना पुलिस और स्वॉट टीम ने आरोपियों के आने का इंतजार किया।
एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। बाइक मोड़ते समय सड़क किनारे कीचड़ होने से उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। तब तक पुलिस टीम पहुंची, तो खुद को घिरे देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की।
इस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता सीतापुर के मछरेहटा थाने के हीरापुर निवासी संतोष तिवारी, सीतापुर के सकरन थाने के बकईया गांव निवासी कल्लू बताया। पूछताछ में दोनों ने बैंक मित्र से गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूटने की बात स्वीकार की।
बताया कि कछौना के चेतरा गांव निवासी मंगतराम उसका साथी है। मंगतराम का बैंक मित्रों से संपर्क रहता है। उसने ओमप्रकाश के बारे में सूचना दी थी। उसके कहने पर घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लूटे गए 1.50 लाख रुपयों को आपस में बांट लिया था।
एसपी ने बताया कि आरोपी संतोष शातिर बदमाश है। उस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कल्लू पर दो मामले दर्ज हैं। आरोपी मंगतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर लूटे गए रुपयों में 52,900 रुपये, बैग, दो तमंचे, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।