जय गिरिराज धरण महाविद्यालय नहल में कर्नल आरके सांगवान के निर्देशन में चल रहे 8 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का बृहस्पतिवार को सातवें दिन समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला और विशिष्ट अतिथि हेवेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सर्वाधिक प्रतिष्ठित सीनियर डिवीजन ड्रिल प्रतियोगिता अंडर अफसर कैडेट मनोज कुमार के नेतृत्व में एचबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरे स्थान पर एसवी कॉलेज अलीगढ़ रहा। गार्ड ऑफ ऑनर की ट्राफी भी एचबी इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने जीती। 1600 मीटर क्रास कंट्री दौड़ में जय गिरिराज धरण महाविद्यालय प्रथम, बेस्ट फायर का खिताब एसवी कॉलेज के उत्कर्ष ने जीता।
केएमवी इंटर कॉलेज के कैडेट हर्ष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन के वन यूपी इंजीनियरिंग के कैडेट मोहम्मद साकिब और तरुण कुमार गुप्ता की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। एसवी कॉलेज के विशाल यादव और शाहरुख खान की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। जूनियर डिवीजन की खेल प्रतियोगिता में बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर डिवीजन की फायरिंग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के मधुसूदन ने बेस्ट फायरर का खिताब हासिल कर स्वर्ण पदक, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज के शरद कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। बेस्ट पायलेट का खिताब हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के कैडेट मयंक और ललित राज को मिला। एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कैंप कमांडेंट कर्नल आरके सांगवान ने कैडेट्स को अच्छे प्रदर्शन पर शाबासी दी। मेजर पीके श्रोत्रीय, डॉ. अजय चौधरी, जगवीर सिंह प्रधान, सेवानिवृत्त सूबेदार जयपाल सिंह ने विजेताओं और उप विजेताओं को मेडल दिए। कार्यक्रम में कैप्टन एके सिंह, लेफ्टिनेंट मुकेश पिपल, सूबेदार मेजर देवी सिंह, पंकज कुमार आदि थे।