{"_id":"6925e90d77c59ac3cc09dac8","slug":"in-34-sim-cards-of-the-same-agent-30-numbers-were-found-in-other-districts-and-other-states-hardoi-news-c-213-1-hra1006-140893-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: एक ही एजेंट के 34 सिम कार्ड में 30 नंबर गैर जनपद और गैर राज्यों में मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: एक ही एजेंट के 34 सिम कार्ड में 30 नंबर गैर जनपद और गैर राज्यों में मिले
विज्ञापन
विज्ञापन
हरपालपुर। साइबर प्रभारी की ओर से सिम वेरिफिकेशन में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। एक ही पीओएस एजेंट की ओर से बेचे गए 34 सिम में चार मोबाइल नंबर जनपद में मिले। बाकी 30 नंबर अन्य जनपदों और गैर राज्यों में मिले। मामले के खुलासे के बाद पुलिस की ओर से आरोपी एजेंट के खिलाफ साइबर फ्राॅड की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हरपालपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल विपिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि सिम वेरिफिकेशन और पीओएस एजेंट वेरिफिकेशन उन्हें प्राप्त हुआ। इसमें टड़ियावां कस्बा निवासी एजेंट अरविंद कुमार की पीओएस आईडी वेलकम मोबाइल शॉप मलौथा गोपालपुर नेवादा हरपालपुर रोड के नाम से पंजीकृत है। आरोपी ने 34 सिम बेचे हैं। नंबरों की जांच में चार नंबरों का विवरण प्राप्त हुआ है जो जनपद में पाए गए। बाकी 30 मोबाइल नंबर गैर जनपद और गैर राज्यों में पाए गए।
मोबाइल नंबर जिनके नाम पर पंजीकृत है पुलिस ने उनसे पूछताछ की। मालूम चला कि ऐसे लोग इन सिमों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। पता चला कि एक व्यक्ति उनके गांव में सिम बेचने आया था। पुलिस को आशंका है कि ऐसे नंबरों का प्रयोग साइबर क्राइम में हो रहा है। इस मामलों में एजेंट अरविंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
हरपालपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल विपिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि सिम वेरिफिकेशन और पीओएस एजेंट वेरिफिकेशन उन्हें प्राप्त हुआ। इसमें टड़ियावां कस्बा निवासी एजेंट अरविंद कुमार की पीओएस आईडी वेलकम मोबाइल शॉप मलौथा गोपालपुर नेवादा हरपालपुर रोड के नाम से पंजीकृत है। आरोपी ने 34 सिम बेचे हैं। नंबरों की जांच में चार नंबरों का विवरण प्राप्त हुआ है जो जनपद में पाए गए। बाकी 30 मोबाइल नंबर गैर जनपद और गैर राज्यों में पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल नंबर जिनके नाम पर पंजीकृत है पुलिस ने उनसे पूछताछ की। मालूम चला कि ऐसे लोग इन सिमों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। पता चला कि एक व्यक्ति उनके गांव में सिम बेचने आया था। पुलिस को आशंका है कि ऐसे नंबरों का प्रयोग साइबर क्राइम में हो रहा है। इस मामलों में एजेंट अरविंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।