{"_id":"6925e8eb304a7b3ba70902cf","slug":"state-finance-commission-money-dumped-in-accounts-salaries-of-16-panchayat-secretaries-withheld-hardoi-news-c-213-1-hra1001-140881-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: खातों में राज्य वित्त आयोग के रुपये डंप, 16 पंचायत सचिवों का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: खातों में राज्य वित्त आयोग के रुपये डंप, 16 पंचायत सचिवों का वेतन रोका
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। गांवों में आमजन की सुविधा और सहूलियत के काम के साथ ही पंचायत सचिवालय आदि में काम कराने में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चार विकास खंडों के 16 पंचायत सचिवों के नवंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। 17 ग्राम पंचायतों के खातों में राज्य वित्त आयोग की मद के रुपये डंप हैं।
पंचायतीराज विभाग के माध्यम से राज्य वित्त आयोग की मद में गांवों में विकास कार्यों को कराए जाने के मिलने वाले रुपये की किस्त पंचायत सचिवों ने रिसीव तो कर ली लेकिन काम कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। विकास खंड बिलग्राम, सांडी, माधौगंज अैर मल्लावां की 17 ग्राम पंचायतों के खातों में करीब 30,00,000 रुपये डंप हैं। खातों में रुपये होने के बाद भी प्रधान और पंचायत सचिव कार्ययोजना में तय प्राथमिकता के कामों को नहीं करा रहे हैं जिससे भुगतान भी नहीं हो रहा है। खातों में रुपये डंप होने से जिले की स्थिति भी पिछड़ रही है।
-- -- -
इन पंचायत सचिवों का रोका गया वेतन
राज्य वित्त आयोग की मद में किस्त रिसीव किए जाने के बाद भी काम और खर्च न किए जाने पर विकास खंड बिलग्राम के पंचायत सचिव अनुज कुमार, आर्यन राज, अशोक कुमार कनौजिया, ब्रजपाल सिंह, कमलेश कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार के माह नवंबर में वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे ही विकास खंड मल्लावां के पंचायत सचिव ब्रजेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार, माधौगंज के अनुज कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद हसीन, संजीव कुमार, सोबरन लाल, सांडी के पंचायत सचिव देशराज, राजेश कुमार मिश्रा, विमल श्रीवास्तव के भी माह नवंबर के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
-- -
इन ग्राम पंचायतों के खातों में डंप हैं रुपये
डीपीआरओ ने बताया कि राज्य वित्त आयोग की किस्त रिसीव किए जाने के बाद काम और खर्च में लापरवाही से विकास खंड सांडी की ग्राम पंचायत ऐड़ा भदार में 2,93,678, जिगनी चौगवां में 2,19,437, माधौगंज की बलेहरा कमालनगर में 1,24,797, तेरवा कुल्ली में 1,45,269, जलिहापुर में 1,32,048, क्योटी ख्वाजगीपुर में 2,57,203, सेलापुर में 2,32,660 रुपये खातों में डंप हैं। ब्लॉक बिलग्राम की ग्राम पंचायत धांधामऊ नेकपुर में 1,62,634, सखेड़ा में 1,48,967, गुजरई में 3,17,758, पसनेर में 1,54,829, गुरौली में 1,44,367, छिबरामऊ में 3,30,891 और कटरी छिबरामऊ में 1,22,538 रुपये खाता में डंप हैं।
--
Trending Videos
पंचायतीराज विभाग के माध्यम से राज्य वित्त आयोग की मद में गांवों में विकास कार्यों को कराए जाने के मिलने वाले रुपये की किस्त पंचायत सचिवों ने रिसीव तो कर ली लेकिन काम कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। विकास खंड बिलग्राम, सांडी, माधौगंज अैर मल्लावां की 17 ग्राम पंचायतों के खातों में करीब 30,00,000 रुपये डंप हैं। खातों में रुपये होने के बाद भी प्रधान और पंचायत सचिव कार्ययोजना में तय प्राथमिकता के कामों को नहीं करा रहे हैं जिससे भुगतान भी नहीं हो रहा है। खातों में रुपये डंप होने से जिले की स्थिति भी पिछड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पंचायत सचिवों का रोका गया वेतन
राज्य वित्त आयोग की मद में किस्त रिसीव किए जाने के बाद भी काम और खर्च न किए जाने पर विकास खंड बिलग्राम के पंचायत सचिव अनुज कुमार, आर्यन राज, अशोक कुमार कनौजिया, ब्रजपाल सिंह, कमलेश कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार के माह नवंबर में वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे ही विकास खंड मल्लावां के पंचायत सचिव ब्रजेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार, माधौगंज के अनुज कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद हसीन, संजीव कुमार, सोबरन लाल, सांडी के पंचायत सचिव देशराज, राजेश कुमार मिश्रा, विमल श्रीवास्तव के भी माह नवंबर के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
इन ग्राम पंचायतों के खातों में डंप हैं रुपये
डीपीआरओ ने बताया कि राज्य वित्त आयोग की किस्त रिसीव किए जाने के बाद काम और खर्च में लापरवाही से विकास खंड सांडी की ग्राम पंचायत ऐड़ा भदार में 2,93,678, जिगनी चौगवां में 2,19,437, माधौगंज की बलेहरा कमालनगर में 1,24,797, तेरवा कुल्ली में 1,45,269, जलिहापुर में 1,32,048, क्योटी ख्वाजगीपुर में 2,57,203, सेलापुर में 2,32,660 रुपये खातों में डंप हैं। ब्लॉक बिलग्राम की ग्राम पंचायत धांधामऊ नेकपुर में 1,62,634, सखेड़ा में 1,48,967, गुजरई में 3,17,758, पसनेर में 1,54,829, गुरौली में 1,44,367, छिबरामऊ में 3,30,891 और कटरी छिबरामऊ में 1,22,538 रुपये खाता में डंप हैं।