{"_id":"623f513c30a641251a42e3ad","slug":"nurture-your-village-the-district-will-leave-malnutrition-itself-hardoi-news-knp6876550179","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोषित करें अपना गांव, कुपोषण खुद छोड़ देगा जिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोषित करें अपना गांव, कुपोषण खुद छोड़ देगा जिला
विज्ञापन
फोटो-41-छह माह के बच्चे का अन्नप्राशन करातीं एडीएम वंदना त्रिवेदी व अन्य
- फोटो : HARDOI
विज्ञापन
हरदोई। हर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यदि अपना गांव पोषित कर ले तो कुपोषण खुद जिला छोड़ देगा। यह सार शनिवार को गांधी भवन में पोषण में महिलाओं की भूमिका विषय पर हुई गोष्ठी में सामने आया। एडीएम वंदना त्रिवेदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण मुक्त गांव का संकल्प दिलाया।
कुपोषण मुक्त जिले का लक्ष्य लेकर शुरू हुए पोषण पखवाड़ा में नवजात से छह वर्ष तक के सभी बच्चों के वजन एवं ऊंचाई की माप होनी है। एचसीएल संस्था की डॉ. दीपा ने बताया कि जिले के 180 आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण उनकी संस्था ने कराया है।
द्वितीय चरण में 80 आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के सुंदर और सुसज्जित होने से बच्चों का आकर्षण बढ़ेगा और अधिक संख्या में बच्चे और महिलाएं केंद्र की सेवाएं प्राप्त करेंगे। वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रतिनिधि निक्सन ने उनकी संस्था की ओर से हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिलाओं, बच्चों के साथ पुरुषों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
गोष्ठी में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विपिन चौधरी, प्रियंका पांडेय, रजनीश कुमार के अलावा अहिरोरी, हरियावां, सुरसा, बावन और शहर परियोजना की लगभग तीन सैकड़ा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इनसेट:
हुआ अन्नप्राशन, पांच कार्यकर्ता सम्मानित
गोष्ठी कार्यक्रम में आए अतिथियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह माह के बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी किया। इसके बाद महिला को पोषण किट दी गई। 10 लाभार्थियों को पोषण एवं स्वच्छता किट बांटा गया। पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने में अहिरोरी ब्लॉक के वल्लीपुर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता छाया देवी, हरियावां ब्लॉक के मिश्राना केंद्र की अनुपमा गुप्ता, बावन ब्लॉक के सैय्यदबाड़ा केंद्र की गजाला कुलशुम, बिलग्राम ब्लॉक के केंद्र बिरौरी प्रथम की कमला देवी और भरावन ब्लॉक के हन्नीखेड़ केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रितेश कुमारी को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
कुपोषण मुक्त जिले का लक्ष्य लेकर शुरू हुए पोषण पखवाड़ा में नवजात से छह वर्ष तक के सभी बच्चों के वजन एवं ऊंचाई की माप होनी है। एचसीएल संस्था की डॉ. दीपा ने बताया कि जिले के 180 आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण उनकी संस्था ने कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
द्वितीय चरण में 80 आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के सुंदर और सुसज्जित होने से बच्चों का आकर्षण बढ़ेगा और अधिक संख्या में बच्चे और महिलाएं केंद्र की सेवाएं प्राप्त करेंगे। वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रतिनिधि निक्सन ने उनकी संस्था की ओर से हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिलाओं, बच्चों के साथ पुरुषों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
गोष्ठी में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विपिन चौधरी, प्रियंका पांडेय, रजनीश कुमार के अलावा अहिरोरी, हरियावां, सुरसा, बावन और शहर परियोजना की लगभग तीन सैकड़ा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इनसेट:
हुआ अन्नप्राशन, पांच कार्यकर्ता सम्मानित
गोष्ठी कार्यक्रम में आए अतिथियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह माह के बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी किया। इसके बाद महिला को पोषण किट दी गई। 10 लाभार्थियों को पोषण एवं स्वच्छता किट बांटा गया। पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने में अहिरोरी ब्लॉक के वल्लीपुर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता छाया देवी, हरियावां ब्लॉक के मिश्राना केंद्र की अनुपमा गुप्ता, बावन ब्लॉक के सैय्यदबाड़ा केंद्र की गजाला कुलशुम, बिलग्राम ब्लॉक के केंद्र बिरौरी प्रथम की कमला देवी और भरावन ब्लॉक के हन्नीखेड़ केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रितेश कुमारी को सम्मानित किया गया।

फोटो-42- प्रशंसा पत्र दिखातीं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां- फोटो : HARDOI