सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   The beginning of healthy women and strong families was underway.

Hardoi News: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की हो रही थी शुरूआत, प्रसूता को नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस, हो गई मौत

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
The beginning of healthy women and strong families was underway.
फोटो 54 : मुस्कान । स्रोत : परिजन
विज्ञापन
भरावन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत हुई।
loader

भरावन सीएचसी में जब इस अभियान की शुरूआत हो रही थी तो उसके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खुल गई। मृत बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी। लखनऊ ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। प्राइेवट एंबुलेंस से लखनऊ ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई। अब सीएचसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप है।
अतरौली थाना क्षेत्र के सुदनिया निवासी इरफान की पत्नी मुस्कान (22) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार को मुस्कान के भाई घेरवा निवासी कमरुद्दीन ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया था। डॉ. कामिनी सिंह ने मुस्कान को भर्ती किया था। कमरुद्दीन के मुताबिक बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे मुस्कान का प्रसव हुआ। उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद मुस्कान की हालत गंभीर हो गई। ड्यूटी पर तैनात डॉ. श्वेता राज ने मुस्कान को लखनऊ रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमरुद्दीन का दावा है कि उसने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। इस दौरान उसे बताया गया कि अभी वेट करें। थोड़ा समय लगेगा। इस बीच निजी व्यवस्था करने की सलाह दिए जाने का दावा भी कमरुद्दीन ने किया है। इस पर कमरुद्दीन ने प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर मुस्कान को लखनऊ ले जाने लगा। रास्ते में ही मुस्कान की मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर वापस सीएचसी आए और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र भी दिया।


- मुस्कान ने मृत बच्चे को जन्म दिया था। प्रवस के बाद मुस्कान को खून की कमी और उलझन होने के कारण रेफर किया गया था। भर्ती कराते समय परिजनों ने मुस्कान की पूर्व की जांचों की कोई रिपोर्ट नहीं दी थी। -डॉ. श्वेता राज, महिला चिकित्सक, सीएचसी


- मुस्कान के खून की कमी थी। उसे पीलिया भी था। परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। अगर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही मिली तो कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। -डॉ. अरविंद मिश्रा, सीएचसी अधीक्षक


- परिजनों ने नर्स और महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। भरावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृत नवजात का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। परिजनों ने उसे दफन कर दिया था। -मार्कंडेय सिंह, प्रभारी निरीक्षक अतरौली

फोटो 54 : मुस्कान । स्रोत : परिजन

फोटो 54 : मुस्कान । स्रोत : परिजन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed