सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Sealdah does not stop when coming from Lucknow, the public passes through without stopping when coming from Bareilly

Hardoi News: सियालदह लखनऊ से आने पर नहीं रुकती, जनता बरेली से आने पर बिना रुके निकलती

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
Sealdah does not stop when coming from Lucknow, the public passes through without stopping when coming from Bareilly
विज्ञापन
शाहाबाद। यूं तो शाहाबाद तहसील है और पास ही आंझी स्टेशन भी लेकिन लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर दौड़ने वाली ज्यादातर ट्रेनें सीटी बजाते हुए बिना आंझी स्टेशन पर ठहरे ही निकल जाती हैं। इस कारण स्थानीय लोगों को या तो शाहजहांपुर से या फिर हरदोई से ट्रेन पकड़नी होती है। ट्रेन संख्या 13151-52 सियालदह एक्सप्रेस है।
loader

बरेली की तरफ से आने पर सियालदह एक्सप्रेस आंझी में रुकती है लेकिन लखनऊ से आने पर इसका ठहराव नहीं है। इसी तरह ट्रेन संख्या 15119 जनता एक्सप्रेस भी अप रूट पर लखनऊ से आने पर तो स्टेशन पर रुकती है लेकिन डाउन रूट पर इसका ठहराव नहीं है। लखनऊ जाने पर यह ट्रेन रन-थ्रू निकल जाती है। औसतन हर रोज चार से पांच हजार दैनिक यात्री शाहाबाद से निकलते हैं लेकिन इन ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हर बार मिलता सिर्फ आश्वासन
ट्रेनों को रोकने के लिए मंचों से जन प्रतिनिधियों ने कई बार आश्वासन दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान भी नागरिकों की मांग पर चुनावी मंचों से त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत सियालदह अप और जनता डाउन ट्रेन के ठहराव का वादा किया गया था। फिर भी मांग पूरी नहीं हुई। भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी कई बार धरना-प्रदर्शन कर ट्रेन के ठहराव की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नगर के मोहल्ला पठकाना निवासी सत्यवीर शुक्ला ने बताया कि जनता पिछले कई वर्षों से इन ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रही है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नागरिकों की परेशानी को अनदेखा किया जा रहा है।

नगर के मोहल्ला गिगियानी निवासी सलीम सिद्दीकी का कहना है कि उक्त ट्रेनों का ठहराव होने से लोगों को राहत मिलेगी। आंझी से भी छोटे स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव है। आंझी में भी होना चाहिए।

मोहल्ला खत्ता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी उमेश गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र की तरक्की में यातायात सुविधा की अहम भूमिका होती है। लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग है लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं।

मौलागंज निवासी अजय ओम तिवारी ने कहा कि उक्त ट्रेनों का ठहराव न होने से आम जनता को भारी असुविधा हो रही है। जन प्रतिनिधियों को इस दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed