{"_id":"68caf4c740018c21d205aa58","slug":"kanungo-filed-a-fake-report-after-not-receiving-the-money-fir-hardoi-news-c-213-1-hra1001-137558-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: रुपये न मिलने पर कानूनगो ने लगाई फर्जी आख्या, एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: रुपये न मिलने पर कानूनगो ने लगाई फर्जी आख्या, एफआईआर
विज्ञापन

विज्ञापन
भरावन। खेत की पैमाइश के लिए तय 10 हजार में से नौ हजार रुपये न दिए जाने पर कानूनगो ने फर्जी आख्या लगा दी।
किसान ने एक हजार रुपये देते समय का वीडियो बना लिया था। करीब एक साल से पैमाइश न होने पर किसान ने अतरौली थाना पुलिस में कानूनगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
ग्राम गड़रिया खेड़ा मजरा बंगालपुर निवासी किसान संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि करीब एक साल पहले एसडीएम न्यायालय से खेत की थाकबंदी-पैमाइश का आदेश हुआ था। सर्किल कानूनगो अमरेश कुमार ने अतरौली थाने पर ही समाधान दिवस में पैमाइश के लिए 10,000 रुपये की मांग की। एक हजार रुपये दे भी दिए और उसका वीडियो बना लिया।
बाकी नौ हजार रुपये नहीं दिए तो कानूनगो ने पैमाइश की फर्जी रिपोर्ट लगा दी। गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर भी बना लिए। किसान ने कानूनगो पर नशा किए जाने का भी आरोप लगाया है और उसका भी वीडियो होने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एसडीएम नारायणी भाटिया ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

किसान ने एक हजार रुपये देते समय का वीडियो बना लिया था। करीब एक साल से पैमाइश न होने पर किसान ने अतरौली थाना पुलिस में कानूनगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
ग्राम गड़रिया खेड़ा मजरा बंगालपुर निवासी किसान संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि करीब एक साल पहले एसडीएम न्यायालय से खेत की थाकबंदी-पैमाइश का आदेश हुआ था। सर्किल कानूनगो अमरेश कुमार ने अतरौली थाने पर ही समाधान दिवस में पैमाइश के लिए 10,000 रुपये की मांग की। एक हजार रुपये दे भी दिए और उसका वीडियो बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाकी नौ हजार रुपये नहीं दिए तो कानूनगो ने पैमाइश की फर्जी रिपोर्ट लगा दी। गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर भी बना लिए। किसान ने कानूनगो पर नशा किए जाने का भी आरोप लगाया है और उसका भी वीडियो होने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एसडीएम नारायणी भाटिया ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।