{"_id":"68caf50fabb94d5637066bbb","slug":"income-tax-team-raided-the-tds-scam-of-drda-employees-hardoi-news-c-213-1-hra1001-137547-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: डीआरडीए कर्मियों के टीडीएस में गोलमाल, आयकर टीम ने मारा छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: डीआरडीए कर्मियों के टीडीएस में गोलमाल, आयकर टीम ने मारा छापा
विज्ञापन

फोटो 31 : डीआरडीए में पीडी एके मौर्य से जानकारी लेते आयकर अधिकारी सचिन कुमार व टीम के सदस्य। स
विज्ञापन
हरदोई। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के कर्मचारियों के टीडीएस में गोलमाल पर बुधवार को आयकर विभाग की सीतापुर और बरेली की टीम ने छापा मारा।
टीम ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर की जाने वाली टीडीएस कटौती और जमा किए जाने से जुड़े अभिलेखों का सत्यापन किया। टीडीएस कटौती के बाद भी जमा न किए जाने के कारणों को तलाशा और परियोजना निदेशक से जानकारी ली।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में कर्मचारियों को वेतन-भत्तों के भुगतान पर टीडीएस कटौती की व्यवस्था है। बताया कि पिछले साल कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर टीडीएस की कटौती तो की गई लेकिन उन रुपयों को आयकर विभाग में जमा नहीं किया जिससे कर्मचारियों को आयकर विभाग का नोटिस भी मिला जिससे टीडीएस कटौती के रुपये जमा न किए जाने की पुष्टि हुई।
टीडीएस के रुपये जमा न किए जाने पर कर्मचारियों ने शिकायत की। आयकर विभाग सक्रिय हो गया। आयकर विभाग बरेली के अपर आयकर आयुक्त टीडीएस ज्योत्सना देवी के निर्देशन पर सीतापुर के आयकर अधिकारी टीडीएस सचिन कुमार के नेतृत्व में सीतापुर और बरेली की टीम दोपहर बाद जनपद पहुंची।
आयकर अधिकारी टीडीएस सचिन कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर की जाने वाली टीडीएस कटौती और जमा किए जाने की स्थिति का सत्यापन किया जा रहा है। अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा और जमा न किए जाने के कारणों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। उसी के अनुसार रिपोर्ट दी जाएगी। परियोजना निदेशक एके मौर्य ने बताया कि अभिलेखों के परीक्षण के आधार जो भी दोषी कर्मचारी रहा होगा उसका उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

टीम ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर की जाने वाली टीडीएस कटौती और जमा किए जाने से जुड़े अभिलेखों का सत्यापन किया। टीडीएस कटौती के बाद भी जमा न किए जाने के कारणों को तलाशा और परियोजना निदेशक से जानकारी ली।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में कर्मचारियों को वेतन-भत्तों के भुगतान पर टीडीएस कटौती की व्यवस्था है। बताया कि पिछले साल कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर टीडीएस की कटौती तो की गई लेकिन उन रुपयों को आयकर विभाग में जमा नहीं किया जिससे कर्मचारियों को आयकर विभाग का नोटिस भी मिला जिससे टीडीएस कटौती के रुपये जमा न किए जाने की पुष्टि हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीडीएस के रुपये जमा न किए जाने पर कर्मचारियों ने शिकायत की। आयकर विभाग सक्रिय हो गया। आयकर विभाग बरेली के अपर आयकर आयुक्त टीडीएस ज्योत्सना देवी के निर्देशन पर सीतापुर के आयकर अधिकारी टीडीएस सचिन कुमार के नेतृत्व में सीतापुर और बरेली की टीम दोपहर बाद जनपद पहुंची।
आयकर अधिकारी टीडीएस सचिन कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर की जाने वाली टीडीएस कटौती और जमा किए जाने की स्थिति का सत्यापन किया जा रहा है। अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा और जमा न किए जाने के कारणों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। उसी के अनुसार रिपोर्ट दी जाएगी। परियोजना निदेशक एके मौर्य ने बताया कि अभिलेखों के परीक्षण के आधार जो भी दोषी कर्मचारी रहा होगा उसका उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।