{"_id":"6511c551fe2ac547b10a3968","slug":"the-roads-from-the-state-highway-to-the-village-will-be-made-pothole-free-hardoi-news-c-213-1-hra1001-4136-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: स्टेट हाईवे से लेकर गांव तक के मार्गों को कराया जाएगा गड्ढामुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: स्टेट हाईवे से लेकर गांव तक के मार्गों को कराया जाएगा गड्ढामुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और फर्मों की ओर से गुणवत्तापरक ढंग से मार्गों का पैचवर्क करा लिया गया तो, स्टेट हाईवे से लेकर गांवों तक के मार्गों पर राहगीरों को सफर में हिचकोले नहीं खाने होंगे। लोक निर्माण विभाग ने गड्ढामुक्त कराए जाने के लिए मार्गों का सर्वे कराते हुए क्षतिग्रस्त भाग को चिह्नित करा लिया है। विभाग ने बरसात कम होने के साथ ही मार्गों को गड्ढामुक्त कराया जाना शुरू करा दिया है।
मार्गों के क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त होने से राहगीरों को सफर में हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले मार्गों के क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त होने का पैचवर्क के लिए सर्वे कराया। राज्यमार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 128 मार्गों पर 363 किमी. लंबाई में कराए गए सर्वे में 224 किमी. लंबाई के बराबर मार्ग क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त चिह्नित किए गए।
इसमें ग्रामीणों मार्गों की संख्या सर्वाधिक 122 है और 206 किमी. में 183 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त मिले हैं। राज्यमार्ग एक ही है और इसमें पांच किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त है। चार अन्य जिला मार्गों में 78 किमी. में 33.800 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त श्रेणी में चिह्नित किए गए।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से मार्गों के पैचवर्क के लिए 212.29 लाख की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। इसमें से शासन की ओर से 145.94 लाख रुपये विभाग को आवंटित हुए हैं। विभाग की ओर से राज्यमार्ग सहित ग्रामीण मार्गों को पैचवर्क कराते हुए गड्ढामुक्त कराए जाने का काम शुरू कराया गया है।
-- -- -- -
363 किमी. में से 224 किमी. भाग क्षतिग्रस्त श्रेणी में चिह्नित
लोक निर्माण विभाग के आधीन आने वाले मार्गाें में राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग व ग्रामीण मार्गों का सर्वे कराते हुए गड्ढायुक्त मार्गों को चिह्नित कराया गया। 363 किमी. में से 224 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त पाए गए। विभाग की ओर से इन मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने के लिए कार्ययोजना के साथ ही 212.29 लाख रुपये की आवश्यकता जाहिर की गई। शासन की ओर से अभी तक 145.94 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं।
-- -- -- -- -
वर्जन
विभाग के अधीन आने वाले राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्ग के साथ ही ग्रामीण मार्गों को गड्ढामुक्त कराए जाने काम कराया जा रहा है। अब तक गड्ढामुक्त कराए जाने पर 47.56 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। ग्रामीण मार्गों की संख्या व क्षतिग्रस्त भाग अधिक होने से इन पर काम तेजी से कराया जा रहा है। इसकी फोटो के साथ रिपोर्ट ली जा रही है और प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
एसके मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
Trending Videos
हरदोई। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और फर्मों की ओर से गुणवत्तापरक ढंग से मार्गों का पैचवर्क करा लिया गया तो, स्टेट हाईवे से लेकर गांवों तक के मार्गों पर राहगीरों को सफर में हिचकोले नहीं खाने होंगे। लोक निर्माण विभाग ने गड्ढामुक्त कराए जाने के लिए मार्गों का सर्वे कराते हुए क्षतिग्रस्त भाग को चिह्नित करा लिया है। विभाग ने बरसात कम होने के साथ ही मार्गों को गड्ढामुक्त कराया जाना शुरू करा दिया है।
मार्गों के क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त होने से राहगीरों को सफर में हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले मार्गों के क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त होने का पैचवर्क के लिए सर्वे कराया। राज्यमार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 128 मार्गों पर 363 किमी. लंबाई में कराए गए सर्वे में 224 किमी. लंबाई के बराबर मार्ग क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त चिह्नित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें ग्रामीणों मार्गों की संख्या सर्वाधिक 122 है और 206 किमी. में 183 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त मिले हैं। राज्यमार्ग एक ही है और इसमें पांच किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त है। चार अन्य जिला मार्गों में 78 किमी. में 33.800 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त श्रेणी में चिह्नित किए गए।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से मार्गों के पैचवर्क के लिए 212.29 लाख की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। इसमें से शासन की ओर से 145.94 लाख रुपये विभाग को आवंटित हुए हैं। विभाग की ओर से राज्यमार्ग सहित ग्रामीण मार्गों को पैचवर्क कराते हुए गड्ढामुक्त कराए जाने का काम शुरू कराया गया है।
363 किमी. में से 224 किमी. भाग क्षतिग्रस्त श्रेणी में चिह्नित
लोक निर्माण विभाग के आधीन आने वाले मार्गाें में राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग व ग्रामीण मार्गों का सर्वे कराते हुए गड्ढायुक्त मार्गों को चिह्नित कराया गया। 363 किमी. में से 224 किमी. लंबाई में मार्ग क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त पाए गए। विभाग की ओर से इन मार्गों को गड्ढामुक्त बनाए जाने के लिए कार्ययोजना के साथ ही 212.29 लाख रुपये की आवश्यकता जाहिर की गई। शासन की ओर से अभी तक 145.94 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं।
वर्जन
विभाग के अधीन आने वाले राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्ग के साथ ही ग्रामीण मार्गों को गड्ढामुक्त कराए जाने काम कराया जा रहा है। अब तक गड्ढामुक्त कराए जाने पर 47.56 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। ग्रामीण मार्गों की संख्या व क्षतिग्रस्त भाग अधिक होने से इन पर काम तेजी से कराया जा रहा है। इसकी फोटो के साथ रिपोर्ट ली जा रही है और प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
एसके मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड