{"_id":"6865780eacbf4f337d0a1526","slug":"the-widening-and-strengthening-of-pihani-budhgaon-kulhaghat-road-will-be-expedited-hardoi-news-c-213-1-hra1001-133730-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण में आएगी तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण में आएगी तेजी
विज्ञापन


हरदोई। पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के काम के लिए शासन ने दूसरी किस्त में 3.60 करोड़ रुपये और दे दिए हैं। मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करीब 16.64 करोड़ से अधिक रुपये से कराया जा रहा है। शासन ने मार्ग बनवाए जाने की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के समय चार करोड़, 28 लाख, चार हजार रुपये दिए थे। दूसरी किस्त के रुपये मिल जाने से काम में तेजी की उम्मीद है।
विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को 10 फरवरी को मंजूरी मिली थी। शासन ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में कटौती करते हुए काम कराने के लिए 16 करोड़, 64 लाख, 45 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें पहली किस्त के रूप चार करोड़, 28 लाख, चार हजार रुपये दिए थे। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम भी शुरू करा दिया। काम कराने के लिए बचे 12 करोड़, 36 लाख, 41 हजार रुपये में शासन ने अब दूसरी किस्त के रूप में तीन करोड़, 60 लाख रुपये और दे दिए हैं।
शासन से दूसरी किस्त के रुपये मिलने से काम में तेजी की उम्मीद है। इससे लोगों को पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी। इसी मार्ग पर पूर्व सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी का पैतृक गांव बूढ़ागांव भी है। मार्ग के चौड़ीकरण से जिले के लोगों को लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद जाने और आने में आसानी होगी।
--
पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। शासन से दूसरी किस्त के रुपये जारी होने की जानकारी मिली है। रुपये मिलने से काम कराने में आसानी होगी, जिससे काम को तय समय सीमा में पूरा कराया जा सकेगा। -आरके मौर्य, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
विज्ञापन
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को 10 फरवरी को मंजूरी मिली थी। शासन ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में कटौती करते हुए काम कराने के लिए 16 करोड़, 64 लाख, 45 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें पहली किस्त के रूप चार करोड़, 28 लाख, चार हजार रुपये दिए थे। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम भी शुरू करा दिया। काम कराने के लिए बचे 12 करोड़, 36 लाख, 41 हजार रुपये में शासन ने अब दूसरी किस्त के रूप में तीन करोड़, 60 लाख रुपये और दे दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन से दूसरी किस्त के रुपये मिलने से काम में तेजी की उम्मीद है। इससे लोगों को पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी। इसी मार्ग पर पूर्व सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी का पैतृक गांव बूढ़ागांव भी है। मार्ग के चौड़ीकरण से जिले के लोगों को लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद जाने और आने में आसानी होगी।
पिहानी-बूढ़ागांव-कूल्हाघाट मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। शासन से दूसरी किस्त के रुपये जारी होने की जानकारी मिली है। रुपये मिलने से काम कराने में आसानी होगी, जिससे काम को तय समय सीमा में पूरा कराया जा सकेगा। -आरके मौर्य, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी