{"_id":"686577da2060bd4eba0fe0a1","slug":"there-is-no-radiologist-trust-is-waning-in-the-medicolegal-work-being-done-in-sitapur-hardoi-news-c-213-1-hra1004-133743-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: रेडियोलाॅजिस्ट नहीं, सीतापुर में हो रहे मेडिकोलीगल से उठ रहा भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: रेडियोलाॅजिस्ट नहीं, सीतापुर में हो रहे मेडिकोलीगल से उठ रहा भरोसा
विज्ञापन


हरदोई। जिले में अभी तक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने निजी सेंटर जाना पड़ रहा है। वहीं, मेडिकोलीगल के लिए मरीजों को सीतापुर जनपद जाना पड़ रहा है। वहां भी मरीजों को मनमानी रिपोर्ट मिल रही है। मझिला के जमुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने ऐसी ही एक रिपोर्ट को फर्जी बताकर जिलाधिकारी से शिकायत की है।
जनपद में बीते सात माह से रेडियोलाॅजिस्ट की तैनाती नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर काफी प्रयास भी किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई। रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं ऐसे में मारपीट के मामले में पीड़ितों को मेडिकोलीगल सीतापुर जाकर करवाना पड़ रहा है। वहां भी मरीजों का सही मेडिकोलीगल नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
मझिला थाना क्षेत्र के गांव जमुरा में 20 जून को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में समशाद का मेडिकोलीगल टोडरपुर सीएचसी पर करवाया गया। इसके बाद 23 जून को उनके सिर का एक्सरे सीतापुर में करवाया गया।
मामले में दूसरे पक्ष से इरफान ने डीएम हरदोई और सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि समशाद के सिर में कोई चोट नहीं है, फिर भी फर्जी रिपोर्ट बना दी गई। उन्होंने दोबारा से जांच कराने की मांग की। इस मामले में प्रभारी सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतों की जांच कराई जाती है।
विज्ञापन
Trending Videos
जनपद में बीते सात माह से रेडियोलाॅजिस्ट की तैनाती नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर काफी प्रयास भी किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई। रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं ऐसे में मारपीट के मामले में पीड़ितों को मेडिकोलीगल सीतापुर जाकर करवाना पड़ रहा है। वहां भी मरीजों का सही मेडिकोलीगल नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मझिला थाना क्षेत्र के गांव जमुरा में 20 जून को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में समशाद का मेडिकोलीगल टोडरपुर सीएचसी पर करवाया गया। इसके बाद 23 जून को उनके सिर का एक्सरे सीतापुर में करवाया गया।
मामले में दूसरे पक्ष से इरफान ने डीएम हरदोई और सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि समशाद के सिर में कोई चोट नहीं है, फिर भी फर्जी रिपोर्ट बना दी गई। उन्होंने दोबारा से जांच कराने की मांग की। इस मामले में प्रभारी सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतों की जांच कराई जाती है।