{"_id":"686577cc29b71ba15003d836","slug":"railways-increased-fares-by-rs-5-for-journeys-above-100-km-hardoi-news-c-213-1-hra1004-133750-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: रेलवे ने 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा पर किराए में पांच रुपये बढ़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: रेलवे ने 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा पर किराए में पांच रुपये बढ़ाए
विज्ञापन


हरदोई। रेलवे ने एक जुलाई से किराए में बढ़ोतरी कर दी है।
अनारक्षित टिकटों पर 100 किमी. से ऊपर की यात्रा पर किराए में बढ़ोतरी की गई है, जबकि एसी और स्लीपर के किराए में प्रति किमी. दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ रेल किराया पहली जुलाई से लागू कर दिया गया है। अब यात्रियों को पहले से अधिक धनराशि अदा करनी पड़ेगी।
रेलवे ने अनारक्षित टिकट पर 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा पर पांच रुपये की किराये में बढ़ोतरी की है। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अगर हरदोई से लखनऊ तक की यात्रा मेल व एक्सप्रेस या फिर सुपरफास्ट ट्रेन से करते हैं तो पांच रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, स्लीपर व एसी के आरक्षण में भी किराए में वृद्धि की गई है। हालांकि, हरदोई से संडीला, बालामऊ, शाहजहांपुर, आलमनगर, आंझी-शाहाबाद के किराए में किसी भी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की गई है।
इन स्टेशनों के किराये में हुई वृद्धि
स्टेशन पुराना किराया नया किराया (रुपये में)
मेल - सुपरफास्ट मेल - सुपरफास्ट
अयोध्या 90 - 105 95 - 110
मुरादाबाद 85 - 100 90 - 105
हरिद्वार 135 - 150 140 - 155
आनंद विहार 135 - 150 140 - 155
मेरठ वाया हापुड़ 125 - 140 130- 145
मेरठ वाया सहारनपुर 140 - 155 145 - 160
अंबाला 175 - 190 180 - 195
लुधियाना 205 - 220 210 - 225
बरेली 60 - 75 65- 80
स्लीपर और एसी के किराए में भी वृद्धि
हरदोई। रेलवे ने स्लीपर क्लास के किराये में एक पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में यात्रा पर किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की है। हरदोई से नई दिल्ली स्लीपर क्लास में आरक्षण कराकर यात्रा करने पर लगभग पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एसी क्लास में यात्रा करने पर 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रेल अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों बाद रेल प्रशासन ने कुछ पैसे ही किराए में बढ़ाए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
अनारक्षित टिकटों पर 100 किमी. से ऊपर की यात्रा पर किराए में बढ़ोतरी की गई है, जबकि एसी और स्लीपर के किराए में प्रति किमी. दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ रेल किराया पहली जुलाई से लागू कर दिया गया है। अब यात्रियों को पहले से अधिक धनराशि अदा करनी पड़ेगी।
रेलवे ने अनारक्षित टिकट पर 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा पर पांच रुपये की किराये में बढ़ोतरी की है। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अगर हरदोई से लखनऊ तक की यात्रा मेल व एक्सप्रेस या फिर सुपरफास्ट ट्रेन से करते हैं तो पांच रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, स्लीपर व एसी के आरक्षण में भी किराए में वृद्धि की गई है। हालांकि, हरदोई से संडीला, बालामऊ, शाहजहांपुर, आलमनगर, आंझी-शाहाबाद के किराए में किसी भी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्टेशनों के किराये में हुई वृद्धि
स्टेशन पुराना किराया नया किराया (रुपये में)
मेल - सुपरफास्ट मेल - सुपरफास्ट
अयोध्या 90 - 105 95 - 110
मुरादाबाद 85 - 100 90 - 105
हरिद्वार 135 - 150 140 - 155
आनंद विहार 135 - 150 140 - 155
मेरठ वाया हापुड़ 125 - 140 130- 145
मेरठ वाया सहारनपुर 140 - 155 145 - 160
अंबाला 175 - 190 180 - 195
लुधियाना 205 - 220 210 - 225
बरेली 60 - 75 65- 80
स्लीपर और एसी के किराए में भी वृद्धि
हरदोई। रेलवे ने स्लीपर क्लास के किराये में एक पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में यात्रा पर किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की है। हरदोई से नई दिल्ली स्लीपर क्लास में आरक्षण कराकर यात्रा करने पर लगभग पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एसी क्लास में यात्रा करने पर 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रेल अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों बाद रेल प्रशासन ने कुछ पैसे ही किराए में बढ़ाए हैं।