{"_id":"6865777a15da7b21740bd036","slug":"report-of-forgery-and-fraud-against-constable-posted-in-up-112-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-133729-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: यूपी 112 में तैनात सिपाही के खिलाफ जालसाजी और फर्जीवाड़े की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: यूपी 112 में तैनात सिपाही के खिलाफ जालसाजी और फर्जीवाड़े की रिपोर्ट
विज्ञापन


हरदोई। यूपी 112 में तैनात सिपाही के खिलाफ उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद सिपाही और उसके छह परिजनों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जालसाजी, फर्जीवाड़ा समेत सात गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के एखा पछेला निवासी आकांक्षा ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि यूपी 112 की पीआरवी टीम में मल्लावां में तैनात प्रदीप कुमार उसका पति है। बताया कि प्रदीप कुमार उर्फ संदीप कुमार की पहली शादी दो मई 2014 को हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात छिपाकर संदीप ने उससे नौ फरवरी 2025 को शादी कर ली। शादी के चार माह बाद आकांक्षा को हकीकत पता चली।
आकांक्षा का आरोप है कि प्रदीप उर्फ संदीप ने अभिलेखों में भी हेराफेरी की है। संदीप के विभागीय अभिलेखों में उसकी जन्मतिथि 10 जनवरी 1993 है, जबकि आधार कार्ड में 10 जनवरी 1998 दर्ज है। यह भी आरोप लगाया कि सिपाही ने आकांक्षा से शादी करते समय मां का वास्तविक नाम भी गलत बताया। शिकायत करने पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेख तैयार कराना, गलत तथ्य देकर शादी करना आदि की धाराओं में शहर कोतवाली में प्रदीप कुमार उर्फ संदीप कुमार, उसके पिता नेकराम दोहरे, मां सिया दुलारी, भाई दिलीप कुमार, भाभी रखी देवी, भाई पंकज कुमार और बहन अनीता उर्फ दिव्या भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के एखा पछेला निवासी आकांक्षा ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि यूपी 112 की पीआरवी टीम में मल्लावां में तैनात प्रदीप कुमार उसका पति है। बताया कि प्रदीप कुमार उर्फ संदीप कुमार की पहली शादी दो मई 2014 को हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात छिपाकर संदीप ने उससे नौ फरवरी 2025 को शादी कर ली। शादी के चार माह बाद आकांक्षा को हकीकत पता चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकांक्षा का आरोप है कि प्रदीप उर्फ संदीप ने अभिलेखों में भी हेराफेरी की है। संदीप के विभागीय अभिलेखों में उसकी जन्मतिथि 10 जनवरी 1993 है, जबकि आधार कार्ड में 10 जनवरी 1998 दर्ज है। यह भी आरोप लगाया कि सिपाही ने आकांक्षा से शादी करते समय मां का वास्तविक नाम भी गलत बताया। शिकायत करने पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेख तैयार कराना, गलत तथ्य देकर शादी करना आदि की धाराओं में शहर कोतवाली में प्रदीप कुमार उर्फ संदीप कुमार, उसके पिता नेकराम दोहरे, मां सिया दुलारी, भाई दिलीप कुमार, भाभी रखी देवी, भाई पंकज कुमार और बहन अनीता उर्फ दिव्या भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।