{"_id":"6924c55961d45543840b1caa","slug":"90-thousand-rupees-were-withdrawn-from-the-account-by-hacking-the-mobile-hathras-news-c-63-1-sali1025-104025-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मोबाइल हैक कर खाते से 90 हजार पार किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मोबाइल हैक कर खाते से 90 हजार पार किए
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल फोन को हैक कर ठगों ने उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
यह घटना नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी ताबिश उज्जमा खान के साथ हुई। सोमवार को उन्हें व्हाट्स एप पर एक संदिग्ध एपीके फाइल भेजी गई। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक नंबर से मेसेज आया। इसमें वाहन का चालान माफ करने के नाम पर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया। ताबिश ने जल्दबाजी में इसे क्लिक कर दिया। यह फाइल मोबाइल के बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो गई, जिसकी जानकारी ताबिश को नहीं मिल पाई। कुछ ही देर बाद ताबिश के मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये कटने के मेसेज आने लगे। उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर अपने यूपीआई नंबर के अकाउंट को बंद करवाया। तब तक ठगों ने दो से तीन बार में कुल 90 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए थे। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
यह घटना नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी ताबिश उज्जमा खान के साथ हुई। सोमवार को उन्हें व्हाट्स एप पर एक संदिग्ध एपीके फाइल भेजी गई। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक नंबर से मेसेज आया। इसमें वाहन का चालान माफ करने के नाम पर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया। ताबिश ने जल्दबाजी में इसे क्लिक कर दिया। यह फाइल मोबाइल के बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो गई, जिसकी जानकारी ताबिश को नहीं मिल पाई। कुछ ही देर बाद ताबिश के मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये कटने के मेसेज आने लगे। उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर अपने यूपीआई नंबर के अकाउंट को बंद करवाया। तब तक ठगों ने दो से तीन बार में कुल 90 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए थे। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन