{"_id":"7-17608","slug":"Hathras-17608-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘अपने बच्चों की सेहत से न खेलें अभिभावक’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘अपने बच्चों की सेहत से न खेलें अभिभावक’
Hathras
Updated Sun, 02 Mar 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथरस। इस चरण में पल्स पोलियो अभियान का कई स्थानों पर बहिष्कार हो चुका है और कई स्थानों पर टीमों को बंधक भी बनाया जा चुका है। जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, वास्तव में यह उनके लिए ही घातक है। बुद्धिजीवी तबका मानता है कि लोगों को इस तरह का कदम बिल्कुल नहीं उठाना चाहिए। विकास कार्य या अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए यह तरीका किसी भी सूरत में न अपनाएं। यह उनकी आने वाली पीढ़ी को पोलियो जैसा रोग दे सकता है। लोग मानते हैं कि लोगों में जागरूकता की भी कमी है और इसी जागरूकता के अभाव में कुछ लोगों के बहकावे में आकर लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।
Trending Videos