Good News: सादाबाद से होकर गुजर रहे उत्तरी बाईपास पर आज से फर्राटा भरेंगे वाहन, मथुरा हाईवे से जुड़ेगा
400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया करीब 14 किमी लंबा यह उत्तरी बाईपास मथुरा के एनएच 19 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके शुरू होने से मथुरा, आगरा और एनएच 19 पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
विस्तार
करीब आठ माह के लंबे इंतजार के बाद सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढ़ावली से होकर गुजरने वाले उत्तरी बाईपास पर 5 दिसंबर से वाहनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है। गांव गढ़ी हरिया के निकट बाईपास तक पहुंचने के लिए कट न मिलने से स्थानीय ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीण शुरू से ही इसकी मांग कर रहे थे।
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया करीब 14 किमी लंबा यह उत्तरी बाईपास मथुरा के एनएच 19 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके शुरू होने से मथुरा, आगरा और एनएच 19 पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। यह बाईपास मथुरा के गांव रैपुरा जाट से शुरू होकर सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढ़ावली के समीप यमुना एक्सप्रेेस से जोड़ा गया है। यमुना एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 141 को जोड़ते हुए यह बाईपास मथुरा, बलदेव, महावन और सादाबाद से गुजरेगा। ग्राम पंचायत मिढ़ावली के ग्रामीणों ने गांव गढ़ी हरिया के पास कट न दिए जाने पर कड़ा रोष जताया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के निकट कट नहीं होने से स्थानीय निवासियों को इसका कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल पाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणदायी संस्था ने मथुरा जिले की सीमा में उत्तरी बाईपास पर कई कट बनाए हैं, जिससे वहां के लोगों को सुगमता से आवाजाही की सुविधा मिलेगी, लेकिन सादाबाद की सीमा में आते ही बाईपास पर एक भी कट उपलब्ध नहीं दिया गया है, जिससे यहां के ग्रामीण खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि यदि गढ़ी हरिया के पास कट खोल दिया जाता है तो मिढ़ावली व गढ़ी हरिया सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को सीधे उत्तरी बाईपास से जुड़ने में सुविधा होगी। इससे उनके लिए दिल्ली, नोएडा, जेवर, कानपुर, अलीगढ़ लखनऊ, मथुरा जैसे शहरों की दूरी भी कम हो जाएगी। समय के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी। अभी तक इन गांवों के ग्रामीणों को खंदौली और राया पहुंचकर ही दिल्ली और लखनऊ का सफर तय करना पड़ता है। ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मिढ़ावली में बाईपास पर कट दिया जाए तो आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। एसडीएम मनीष चौधरी का कहना है कि उत्तरी बाईपास पर कट मांग के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
उत्तरी बाईपास को शुरू तो किया जा रहा है, लेकिन इसे शुरू करने से पहले यदि गांव गढ़ी हरिया के निकट कट दिया जाता तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता।-खेम सिंह, ग्रामीण।
पिछले काफी समय से ग्राम पंचायत मिढ़ावली के ग्रामीण उत्तरी बाईपास पर कट देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -डालू सोलंकी, ग्रामीण।
उत्तरी बाईपास के निर्माण से आस जगी थी कि ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, लेकिन सादाबाद क्षेत्र में कहीं भी कोई कट नहीं दिया गया।-अशोक, ग्रामीण।